Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज (Anil Vij) ने चुनाव और नई सरकार के गठन के बाद प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अनिल विज हरियाणा बीजेपी के कद्दावर नेता हैं और लगातार सातवीं बार अंबाला कैंट से जीतकर विधायक बने हैं हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार में अनिल विज को बिजली,परिवहन और श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है इससे पहले मनोहर सरकार में अनिल विज गृह मंत्री रहे हैं लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाकर चौंका दिया है।
Read More: खेल जगत के ‘किंग’ Virat Kohli का 36वां जन्मदिन आज, बचपन में ही चुन लिया था क्रिकेट का रास्ता
अनिल विज का प्रशासन पर गंभीर आरोप
अनिल विज (Anil Vij) ने आरोप लगाते हुए कहा,प्रशासन ने उन्हें हरवाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी यहां तक की उनकी और पार्टी कार्यकर्ताओं तक की हत्या की साजिश भी रची गई कई प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके खिलाफ चुनाव में काम किया यह सब किसके कहने पर क्यों किया गया इसका जानकारी मुझे नहीं।अनिल विज ने अब इसकी जांच कराने की मांग की है उन्होंने आरोप लगाया कि,उनके द्वारा स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य तक को रोक दिया गया इसके अलावा भी कई अन्य कार्यों को होने से अधिकारियों द्वारा रोका गया।
चुनाव में हरवाने की साजिश का लगाया आरोप
आपको बता दें कि,हरियाणा (Haryana) सरकार में मंत्री अनिल विज (Anil Vij) अंबाला कैंट विधानसभा सीट पर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने के बाद एक धन्यवादी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे यहां उन्होंने अंबाला की जनता को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया इस दौरान अनिल विज ने चुनाव के दौरान कई प्रशासनिक अधिकारियों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और जांच की मांग की है।
Read More: गुपचुप तरीके से सबसे अच्छे दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधी Sana Sultan, मदीना में की शादी
मतदान के दौरान खुद को CM फेस के रुप में किया था पेश
हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव से पहले अनिल विज (Anil Vij) ने खुद को बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री के तौर पर जनता के सामने पेश किया था राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए अनिल विज ने कहा था कि,सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी और सबसे वरिष्ठ होने के नाते मेरी अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर हो सकती है।
अनिल विज (Anil Vij) ने दावा किया था कि,राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार (BJP government) बनेगी लेकिन मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसके नाम पर पार्टी मुहर लगाएगी लेकिन उनकी इस बातचीत में साफ झलक गया था कि,केंद्र सरकार में मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के मंत्री बनने के बाद हरियाणा में वह खुद को मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर देख रहे हैं लेकिन चुनावी के नतीजों के बाद एक बार फिर बीजेपी हाईकमान ने राज्य में नायब सिंह सैनी के हाथों मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी।
Read More: Delhi नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख घोषित, जानिए कब होगा मतदान ?