लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। मोहनलालगंज के पुरसेनी गांव में होरीलाल अपनी पत्नी मनीषा व चार बेटियों के साथ रहता है। होरीलाल ने बताया कि उसकी बेटी ज्योति (16) कक्षा दस में निगोहां क्षेत्र के एक स्कूल में पढती है। बीती देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गये। जिसके बाद बेटी ज्योति घर के प्रथम तल में बने कमरे में सोने चली गयी और साड़ी को छत में लगे लोहे के छल्ले में डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Read more: वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
सुबह बेटी के काफी देर तक ना उठने पर पत्नी मनीषा जगाने गयी तो बेटी का शव फांसी के फंदे पर कमरे में लटका देखकर चीख पड़ी। पिता होरीलाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में माता- पिता की डांट से क्षुब्ध होकर छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात सामने आयी है।
कैंसर की बीमारी से परेशान महिला ने लगाई फांसी
काकोरी में गुड्डी सैनी (52) ने शुक्रवार को फांसी लगा ली। काफी समय से उनका कैंसर की बीमारी का इलाज चल रहा था। पलेहन्दा निवासी अनुज सैनी के मुताबिक मां गुड्डी सैनी रोज की तरह शुक्रवार को दिन में खाना खाकर गांव के बाहर स्थित मकान में चली गई थी। काफी देर वह वापस लौटकर नहीं आई। वह देखने पहुंचा तो माँ गुड्डी का शव रस्सी के फंदे के सहारे लटका हुआ था।