UP news : कहते हैं शादी से सिर्फ लड़का लड़की ही नहीं बल्कि दो परिवार आपस में जुड़ते हैं, सात फेरों की रस्म अदा होते समय दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को सात वचन देते हैं। लेकिन जब दूल्हा शराब पीकर उन्हीं रस्मों के बीच दुल्हन के साथ साथ उसकी रिश्तेदार महिलाओं के साथ भी अश्लील हरकतें करने लगे तो भला कौन लड़की ऐसे शराबी, अभद्र व गैर जिम्मेवार दूल्हे से शादी करेगी। ऐसा ही एक मामला बुंदेलखंड के महोबा मेंसामने आया है।

जहां शादी समारोह में जयमाला के बाद सात फेरों की रस्में में अदा करने के दौरान शराबी दूल्हे द्वारा दुल्हन की बुआ से छींटाकशी व अश्लील हरकतें करने से शादी के घर में हड़कंप मच गया, और शराबी दूल्हे की हरकत से परेशान नई नवेली दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। साथ ही पुलिस से शिकायत कर दूल्हे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
Read more : 93 बच्चों को बस में भरकर ले जा रहे मौलवी को अयोध्या पुलिस ने पकड़ा,पूछताछ जारी
दूल्हे की एक हरकत ने शादी समारोह में विघ्न डाल दिया

आपको बता दें कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के कैमाहा गांव निवासी हल्के अहिरवार की बेटी करीना का विवाह मध्यप्रदेश के छतरपुर जनपद के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पनपुरा गांव में सुनील कुमार के बेटे दीपक के साथ तय हुआ था। 25 अप्रैल को दीपक बारात लेकर गांव पहुंचा, जहां जयमाला के साथ अन्य विवाहिक रस्में चल रहीं थीं ।तभी दूल्हे की एक हरकत ने शादी समारोह में विघ्न डाल दिया।
Read more : आकाश आनंद की सभा में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां,खुलेआम बांटा गया रुपया
अश्लील हरकतें करने वाले शराबी दूल्हे के साथ शादी करने से किया इनकार

दरअसल मंडप के नीचे फेरों की रस्म अदा होते समय शराब के नशे में धुत्त दूल्हे ने दुल्हन की बुआ के साथ छींटाकसी की हरकत कर कमरे में चलने की बात कह दी। जिसके बाद नई नवेली दुल्हन आग बबूला हो गई और उसे उसने शादी से साफ इनकार कर दिया । दुल्हन की नाराजगी के बाद विवाह कार्यक्रम की सारी रस्में रोक दी गईं। मामला थाने तक पहुंच गया। लेकिन पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद लड़की ने अश्लील हरकतें करने वाले शराबी दूल्हे के साथ शादी करने से साफ इनकार कर दिया तो वहीं दुल्हन के परिजन वर पक्ष से शादी के खर्चे की मांग कर रहे हैं।