Uttar Pradesh: यूपी के अमरोहा जनपद के रोडवेज बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शफी के द्वारा गजरौला बस अड्डा परिसर में स्थित भगवान शनिदेव के मंदिर से मूर्ति हटाने का मामला सामने आया हैं। जिसके बाद बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकताओं में आक्रोश फैल गया और वो गजरौला रोडवेज बस अड्डे परिसर में स्थित मंदिर परिसर में बैठ गए और उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा रोडवेज बस डिपो का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शफी मुस्लिम हैं। इसलिए उसने यह हरकत की हैं।
Read more: बेवर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश: अराजकतत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा
मोहम्मद शफी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
उन्होंने रोडवेज बस डिपो में एआरएम मोहम्मद शफी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि उसने यह हरकत अपनी कट्टरवादी मानसिकता के चलते की हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर काफी समय से लोग इसी शनिदेव मंदिर में पूजा अर्चना करते चले जा रहे हैं और यह काफी पुरानी मूर्ति हैं और यहां पर काफी पुराना मंदिर हैं लेकिन जिहादी मानसिकता के चलते यह कदम उन्होंने उठाया हैं। इसलिए हम उनके खिलाफ मुकदमा लिखने के साथ-साथ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
गजरौला बस अड्डे पर स्थानीय पुलिस पहुंची
बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझने के लिए गजरौला बस अड्डे पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची लेकिन बजरंग दल कार्यकर्ता आरोपी एआरएम पर मुकदमा दर्ज कराने व सम्मान के साथ पुनः भगवान शनिदेव की मूर्ति स्थापित कराने की मांग पर अड़े हैं।
ये सरकारी संपत्ति हैं
इस मामले में शनिदेव भगवान की मूर्ति हटवाने के आरोपों से घिरे जब अमरोहा रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शफी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह मूर्ति लगवाई थी। उन्होंने इसे स्वयं हटवाया हैं। हमारा इसमें कोई भी रोल नहीं है उन्होंने साफ तौर पर अपने आप को बचाते हुए पल्ला झाड़ने की कोशिश की हैं। उनका कहना हैं कि ये सरकारी संपत्ति हैं। जिसने यह मूर्ति लगवाई थी। उनके समझ में आ गया और उन्होंने खुद ही हटवा ली।