मधेपुरा संवाददाता : Rampukar
मधेपुरा : घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर वार्ड नंबर 15 में कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर के प्रांगण में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24 भवन निर्माण कार्य में प्राक्कलन की विपरीत कार्य करने पर अनियमितता के खिलाफ स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है l जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने मुखिया एवं मनरेगा जेई पर गंभीर आरोप लगाकर जांच करने की मांग की है आपको बता दें की आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए कुल 9 लाख 93 हजार 842 रूपया की राशि आवंटित की गई है जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है l
Read more : Motihari से तेज रफ्तार में आ रही बस पलटी,12 लोग हुए जख्मी
घटिया किस्म के सीमेंट और छड़ उपयोग किया जा रहा
ग्रामीणों ने मुखिया पर निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24 भवन निर्माण कार्य में लोकल बालू, घटिया किस्म के सीमेंट और घटिया कंपनी का छड़ उपयोग किया जा रहा है भवन निर्माण में घटिया ईट से कार्य किया जा रहा है साथ ही अन्य सामग्री में भी अनियमितता बरती जा रही है l इस कार्य को भतरंधा परमानपुर पंचायत के मुखिया रेणु देवी के पति मनीष कुमार के द्वारा किया जा रहा है ।
मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि
जब इस विषय में ग्रामीणों के द्वारा मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार से कहा गया कि लोकल बालू का प्रयोग क्यों करते हैं तो मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा मुझे कम राशि देते है इस योजना को कार्य करने के लिए कहा गया है इसी वजह से लोकल बालू का उपयोग करते हैं l पत्रकार ने जब धरातल पर पहुंचकर घटिया सामग्री से निर्माण हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र का वीडियो और फोटो लेना शुरू किया तो मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार ने पेपर और चैनल में न्यूज़ लगाने से मना करने लगा..
इस आंगनवाड़ी भवन निर्माण के संबंध में पत्रकार ने मनरेगा पीओ पप्पू कुमार से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि हमने जब वहां गया था तो वहां लाल वाला बालू था , फिर उन्होंने कहा कि लोकल बालू मोटा वाला होता है इसलिए कुछ मिलाता होगा और उन्हें मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार लोकल बालू मिलाने को लेकर बताया भी था कि सर बालू नहीं मिलता है इसी वजह से लोकल बालू का प्रयोग करता है l ठीक है हम जेई साहब को भेजते हैं l ऐसा मनरेगा पीओ पप्पू कुमार ने पत्रकार को बताया ।