Anantnag Encounter : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से एनकाउंटर में देश ने सेना के तीन अफसर समेत चार जाबांजों को खो दिया है। इस खबर से पुरा देश भ्य्भीत है। वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में दो दिनों से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ के दौरान कर्नल रैंक के एक सेना अधिकारी समेत तीन जवान शहीद हो गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबह एक और बुरी खबर सामने आई है। बता दे कि अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में जख्मी जवान शहीद हो गया है।
Read more : दहेज की खातिर विधाता की गला दबाकर की हत्या…
आतंकियों की तलाश में घेराबंदी
यह एनकाउंटर बुधवार को अनंतनाग के कोकेरनाग मे हुआ है। बता दे कि आतंकियों के खात्मे के लिए घाटी में मोर्चा संभाले हैं। वहीं शुक्रवार सुबह से सेना के 10 विशेष दस्ते घाटी के जंगलों में उतरे और आतंकियों की तलाश तेज कर दी। वहीं आतंकियों को ढूंढने के लिए क्वाडकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। संभावना है कि एनकाउंटर के बाद ये आतंकी जंगलों में जाकर छिप गया होगा।
Read more : Jammu – Kashmir: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद
अब तक कुल 4 जवान की शहादत
शुक्रवार सुबह एक और बुरी खबर आई। दरअसल अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में जख्मी जवान शहीद हो गया है। यह एनकाउंटर बुधवार को अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुआ था। बता दे कि अनंतनाग एनकाउंटर में अब तक कुल 4 जवान की शहादत हुई है। वहीं आज जान गंवाने वाले चौथे जवान की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।
बुधवार को अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और DSP हुमायूं भट्ट के तौर पर हुई है। वहीं कर्नल मनप्रीत सिंह की उम्र 41 साल बताई जा रही हैं, वो हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले हैं। इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले मेजर आशीष ढोंचक हरियाणा के पानीपत के निवासी हैं। जिनकी उम्र 34 साल बताई जा रही है। बता दे कि कोकेरनाग इलाके के घने जंगलों में आतंकवादियों की भारी गोलीबारी के बीच शहीद डीएसपी का शव बरामद कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एक जवान लापता है। बताया जा रहा है कि वे मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Read more : हरियाणा में स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HARTRON) के लिए वैकेंसी, आवेदन कैसे करें
राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों का मुठभेड़
वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ वहीं एक आतंकी अब तक मारा जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना का कुत्ता भी शहीद हो गया।वहीं एक पुलिस एसपीओ समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक अभी दो-तीन आतंकी फंसे हुए हैं।