Delhi:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है जहां दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को संबोधित किया.गृहमंत्री ने राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया.गृहमंत्री ने अधिवेशन में आए सभी भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा,2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी सरकार बनना तय है।.उन्होंने कहा कि,देश ने तय कर लिया है कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे,इसमें कोई संदेह नहीं है।
Read More:केंद्र और किसान संगठनों के बीच आज अहम बैठक,मांगे न मानी तो?
बेटों के कल्याण का लक्ष्य हो तो देश का कल्याण कैसे होगा-अमित शाह
विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि,इन पार्टियों के नेता का लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनाना है.अगर बेटों के कल्याण का लक्ष्य हो तो देश का कल्याण कैसे होगा।गृहमंत्री ने अधिवेशन में आगे बताया कि,पांच साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें, 15 प्रधानमंत्री देखें हैं.देश में जितनी सरकारें आईं सबने समयानुकूल विकास करने का काम किया,लेकिन समग्रता से हर क्षेत्र का,हर व्यक्ति का विकास सिर्फ पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में हुआ है।
Read More:मनीष तिवारी भी थामेंगे BJP का हाथ?अटकलों से चर्चा तेज
कांग्रेस पार्टी देश के लोकतंत्र को खत्म कर रही है-अमित शाह
विपक्षी गठबंधन को अपने निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि,इंडी गठबंधन और कांग्रेस पार्टी इस देश के लोकतंत्र को खत्म कर रही है,उन्होंने देश के लोकतंत्र को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण, जातिवाद से रंग दिया.परिवारवादी पार्टियां इस तरह की लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं करने में लगी रही कि,कभी भी जनमत स्वतंत्र रूप से उभर कर न आए.पीएम मोदी ने 10 साल में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद को समाप्त कर विकास किया है।
Read More:सपा को लगेगा बड़ा झटका? ये 10 विधायक BJP में हो सकते है शामिल!
सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना-अमित शाह
गृहमंत्री ने कहा,इंडिया गठबंधन का राजनीति में उद्देश्य क्या है? PM मोदी आत्मनिर्भर भारत, 2047 के भारत का लक्ष्य रखते हैं.सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को PM बनाना,पवार साहब का लक्ष्य बेटी को CM बनाना, ममता दीदी का लक्ष्य भतीजे को CM बनाना, स्टालिन का लक्ष्य बेटे को CM बनाना, लालू यादव का लक्ष्य बेटे को CM बनाना, उद्धव ठाकरे का लक्ष्य बेटे को CM बनाना और मुलायम सिंह यादव तो बेटे को CM बनाकर ही गए.जिनका लक्ष्य परिवार के लिए सत्ता हथियाना हो वो क्या गरीब का कल्याण करेगा?
Read More:Kamal Nath ने BJP में शामिल होने के सवालों पर तोड़ी चुप्पी,कहा… मैं उत्साहित नहीं हूं
यूपीए सरकार में हुए घोटालों को याद करते हुए अमित शाह ने कहा,इस देश में 2G, 3G और 4G पार्टियां हैं.2G का मतलब घोटाला नहीं है,2G का मतलब 2 जेनरेशन पार्टी चार पीढ़ी तक इनका नेता नहीं बदलता अगर कोई आगे बढ़ गया तो ये उसका हश्र कर देते हैं, कई सारे ऐसे हश्र किए हुए लोग आज भाजपा में शामिल होकर लोकतंत्र की यात्रा में जुड़े हैं।