Amit Shah: देश में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व में अब बस दो चरणों के लिए मतदान होना बाकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी रैलियां और जनसभाएं करने में लगे हुए है. भाजपा अपने 400 पार लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यहीं वजह है कि हर रोज भाजपा के दिग्गज नेता अलग-अलग क्षेत्रों में भीषण गर्मी में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करते हुए नजर आ रहे है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते दिन पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेता सुशील मोदी के घर पहुंच कर उनके परिवार वालों से मुलाकात की.
Read More: BJP को लेकर Prashant Kishor की भविष्यवाणी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बोला हमला
अमित शाह ने सुशील मोदी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी
बताते चले कि अमित शाह ने इस दौरान सुशील मोदी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सुशील मोदी के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए परिवार को सांत्वना भी दी. बता दे कि वह शाम को पटना पहुंचते ही सीधे सुशील मोदी के घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. राज्य में बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी के परिवार से मुलाकात के बाद अमित शाह ने शहर के एक होटल में रात्रि विश्राम किया. पार्टी नेता केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने के लिए होटल में आते रहे, जिन्हें बीजेपी का प्रमुख रणनीतिकार भी माना जाता है.
Read More: छठे चरण के चुनाव से पहले Punjab में Congress को झटका,हरमिंदर सिंह जस्सी BJP में शामिल
अमित शाह आरा सीट पर रैली को करेंगे संबोधित
बताते चले कि अमित शाह आज आरा लोकसभा सीट पर एक रैली को संबोधित करने वाले हैं, जहां केंद्रीय मंत्री आर के सिंह हैट्रिक बनाने का लक्ष्य बना रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोमवार को सुशील मोदी के आवास पर गए थे. माना जाता है कि सुशील मोदी ने राज्य में बीजेपी को एक नई ऊंचाई दी और संगठन को मजबूत करने का काम किया था.
सुशील कुमार मोदी ने 13 मई को अंतिम सांस
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 13 मई को निधन हो गया था. सुशील कुमार कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे.उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी. दिवंगत नेता सुशील मोदी को पटना में राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई थी. उनके निधन पर देश के कई राजनीतिक दल और उनके नेता ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी. पटना में उनके आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे थे और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
Read More: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए ShahRukh Khan,कल देर शाम पहुंचे Mumbai