Loksabha Election 2024:देश में चुनावी प्रचार-प्रसार को धार देने में जुटे भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर पहुंचे जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू के पलौड़ा में जनसभा को संबोधित किया जहां सैकड़ों की तादाद में भाजपा समर्थक मौजूद रहे.इस दौरान अमित शाह ने कहा कि,जम्मू से कश्मीर के बीच बहुत जल्द ट्रेन चलने वाली है और कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच ट्रेन चलने से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा होगा।
Read More:UPSC Civil Services 2023 का रिजल्ट घोषित,आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है-अमित शाह
गृह मंत्री ने जनसभा में मोदी सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए बताया…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा फायदा जम्मू-कश्मीर को हुआ,एक जमाना था जब यहां पथराव होता था,गोलीबारी होती थी,बम धमाके होते थे.पाकिस्तान से हड़ताल के मैसेज आते थे पूरे जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का साया था।अमित शाह ने कहा,आज आर्टिकल 370 समाप्त हो गई,आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है,जिन युवाओं के हाथों में पत्थर होते थे आज उनके हाथों में लैपटॉप है।
Read More:रामलला के गर्भ गृह में स्थापित हुई 1.5 क्विंटल की स्वर्ण रचित रामचरितमानस
महबूबा मुफ्ती और फारुक अब्दुल्ला पर निशाना
जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री ने पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा,महबूबा मुफ्ती कहती थी अगर आर्टिकल 370 को खत्म किया तो तिरंगा को कंधा देने वाला कोई नहीं होगा.उन्होंने कहा,महबूबा मुफ्ती आप और मैं तो चले जाएंगे लेकिन जो तिरंगा वो अजर है,अमर है वो हमेशा रहने वाला है।फारुक अब्दुल्ला को भी गृह मंत्री ने अपने निशाने पर लिया और कहा,फारुक अब्दुल्ला कहते थे नरेंद्र मोदी 10 बार भी प्रधानमंत्री बन जाएं तो आर्टिकल 370 को समाप्त नहीं कर सकते लेकिन 10 बार तो छोड़िए फारुक साहब,दूसरी बार में ही जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया।
Read More:Jaunpur में दिलचस्प हुई लड़ाई! BSP ने धनंजय सिंह की पत्नी को उतारकर बढ़ाई सपा-भाजपा की टेंशन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को किया याद
अमित शाह ने भाजपा के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए बताया उन्होंने एक नारा दिया था,एक देश में दो विधान,दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे.2014 में मैं यहां आया था तब ये नारा हम मांग के रुप में यहां से बुलाते थे लेकिन आज ये नारा हम सिद्धि के रुप में बोले रहे हैं क्योंकि धारा 370 समाप्त हो गई है.पूरे देश की तरह अब जम्मू-कश्मीर में भी पूरे आन-बान और शान के साथ हमारा तिरंगा गगन को छू रहा है.उन्होंने कहा,श्यामा प्रसाद मुखर्जी जो बलिदान दिया,प्रेमनाथ डोगरा ने जो आंदोलन किया,वो बलिदान-वो आंदोलन आज हम परवान चढ़ता हुआ देख रहे हैं.हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया है।जम्मू-कश्मीर में माता-बहनों,पहाड़ी लोगों,गुज्जर बकरवालों को आरक्षण नहीं मिलता था लेकिन नरेंद्र मोदी ने उनको आरक्षण दिया।