Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां देर रात जमकर हंगामा मचा। पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद स्थिति गंभीर हो गई। दरअसल चोरी के आरोप में जेल भेजे गए आरोपी की मौत के बाद बवाल हो गया। वहीं आरोपी की मौत को लेकर परिजनों का आरोप है कि युवक की पिटाई से मौत हुई है, जिसके बाद शव को रखकर जाम लगा दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव को रखकर हिमयपुर चौराहे पर जाम लगाया और इसके बाद हंगामा हुआ। इस दौरान पथराव और आगजनी की घटना हुई। वहीं मृतक की मौत से नाराज स्थानीय लोगों की पुलिस से बहस हो गई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने बल प्रयोग भी किया, लेकिन आक्रोषित लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।
Read more :10 साल जेल, 1 करोड़ जुर्माना… देश में लागू हुआ नया पेपर लीक कानून,जानें प्रावधान
4 से 5 पुलिसकर्मी और राहगीर भी घायल

वहीं हिमायुपुर चौराहे पर लोगों ने प्रदर्शन किया और नाराज भीड़ ने पुलिस को खड़ेदा व पत्थर भी मारे। नाराज भीड़ ने रोड पर खड़ी बाइक में आग लगा दी। वहीं इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं इस घटना के बाद पुलिस और आलाधिकारियों में खलबली मच गई और आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए।इस दौरान 4 से 5 पुलिसकर्मी और निकलने वाले राहगीर भी घायल हुए।
Read more :Paper leak के बाद योगी सरकार की सख्ती,जारी किए नए आदेश
जानें क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, आकाश नाम के एक दलित युवक की के बाद जब पुलिस उसका शव लेकर हिमायूंपुर मोहल्ले में उसके घर पहुंची, तब वहां लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां चलाईं। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

युवक के शव को देख भीड़ और बेकाबू हो गई। भीड़ ने पुलिस की गाडियों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही जिस गाड़ी में युवक का शव आया था, उसमें भी तोड़फोड़ भी की गई। गुस्साई भीड़ को देख मौके पर मौजूद पुलिस ने आस पास के थानों से और फोर्स को बुलाई. इसके बाद गुस्साए लोग और पुलिस आपस में भिड़ गए।
Read more :गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार आरिफ भाईजान की मौत, दाऊद का था मददगार
पुलिस ने इस मामले में क्या कहा
वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि 19 जून को मोटरसाइकिल की चोरी के आरोप में आकाश को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद कोर्ट उसे ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 20 जून को न्यायिक हिरासत में आकाश की हालत बिगड गई पहले उसका इलाज जेल के डॉक्टर ने किया बाद में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मगर इलाज के दौरान अस्पताल में ही आकाश की मौत हो गई। जिसके बाद आकाश के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ी. भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है।