Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लागू हो गई है। सभी राज्यों में चुनाव से लेकर परिणाम तक की तारीखों का भी ऐलान हो चुका है। छत्तीसगढ़ में 13 अक्टूबर से नामांकन प्रारंभ हो गए है। गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। शाह के दौरे को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। अमित शाह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव में गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को चुनावी सभा करेंगे। आचार संहिता लगने के बाद शाह की प्रदेश में यह पहली सभा होगी। इस दौरान रमन सिंह चौथी बार चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
4 प्रत्याशियो के समर्थन मे रैली करेंगे अमित शाह
अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के समेत 4 प्रत्याशियो के समर्थन में नामांकन कराने पहुंचेगे। पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ-साथ डोंगरगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर, खुज्जी विधानसभा से गीता साहू और डोंगरगांव विधानसभा से भरत वर्मा भी नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर स्टेट स्कूल मैदान में बड़ी रैली निकाली जाएगी। अमित शाह सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से राजनांदगांव पहुंचेंगे।
Read More: 2001 महिलाएं व कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा, गूंज उठा जय माता दी की नारे..
रमन सिंह के नामांकन रैली में होंगे शामिल
चुनाव आयोग ने 5 राज्यो के विधानसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 चरण में मतदान होने वाला है। पहले चरण में बस्तर के 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगें। इसके लिए 13 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन पितृ पक्ष के कारण किसी भी राजनीतिक दल ने पहले दिन नामांकन दाखिल नहीं कराया है। सभी प्रत्याशी दुर्गा नवरात्रि का इंतजार कर रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी के 4 प्रत्याशी 16 अक्टूबर नामांकन दाखिल करेंगे। और इसे भव्य बनाने के लिए हजारों की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस नामांकन रैली में शामिल होंगे।
Read More: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को सता रहा मौत का खौफ..
कांग्रेस बनाम बीजेपी में सीधी टक्कर
वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। यहां कांग्रेस का भूपेश बघेल मुख्यमंत्री है। सीएम भूपेश का छत्तीसगढ़ की जनता को काफी योजनाएं दे चुके है। उधर भाजपा के पूर्व सीएम रमन सिंह भी जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे है। चुनाव नजदीक है इसलिए सभी दल के नेता ने जोरो से तैयारियां शुरु कर दी है। अमित शाह आज राजनांदगांव में रैली को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच में सीधी टक्कर है। मुकाबला बराबरी का रहने के आसार हैं। कांग्रेस पूरी तरह भूपेश बघेल सरकार के पांच साल की उपलब्धियां के आधार पर चुनाव लड़ रही है, तो वहीं भाजपा प्रदेश सरकार की नाकामियां और केंद्र सरकार की उपलब्धियां को मुद्दा बनाने में जुटी है।