Loksabha Election 2024: 2024 लोकसभा चुनाव के चुनावी घमासान के बीच नेताओं के दल-बदल और इस्तीफे का सिलसिला लगातार जारी है. राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक तीन चरणों के लिए मतदान हो चुके है. चौथे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है,उससे पहले बिहार में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा और अरविंद ठाकुर ने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है.
Read More: आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप की खबरों के बीच जानिए…किसकी दीवानी हुई अब अनन्या पाण्डेय?
इस्तीफा देते हुए पार्टी नेताओं पर लगाए कई बड़े
बताते चले कि, दोनों प्रवक्ताओं ने इस्तीफा देते हुए पार्टी नेताओं पर कई बड़े लगाए है. पार्टी पर आरोप लगाते हुए विनोद शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रहित और राज्य हित में दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार में कांग्रेस पार्टी जंगलराज पार्ट-2 की शुरूआत के लिए राजद के सामने घुटने टेक दिए है. भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होगें का नारा लगाने वाले के सरगना को दिल्ली से लोकसभा प्रत्यासी बनाती हों मंशा स्पष्ट है.
विनोद शर्मा ने मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा त्याग पत्र
प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना त्याग-पत्र भेज दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने अपने इस्तीफे में पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर आरजेडी के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है.
साथ ही लिखा है कि राष्ट्रहित और राज्यहित में दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देता हूं.इसके साथ ही उन्होंने सिलसिलेवार ढंग से इसके कारण भी गिनाए हैं और कहा है कि चूंकि बिहार में कांग्रेस पार्टी जंगलराज पार्ट-2 की शुरुआत के लिए आरजेडी के सामने घुटने टेक दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले के सरगना को दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बनाया हो, उसकी मंशा स्पष्ट है.
Read More: जेल से रिहाई के बाद CM केजरीवाल ने लिया हनुमान जी का आशीर्वाद,अब करेंगे चुनावी रणनीति पर काम