Amethi murder case: यूपी के अमेठी (Amethi) में गुरुवार की रात को दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस वारदात के बाद एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए. बीते कुछ माह में उत्तर प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर विपक्ष योगी सरकार की कार्यप्रणाली और प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.
रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार (Sunil Kumar) और उनके परिवार की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तारी की जानकारी दी है. आरोपी को घटना में प्रयुक्त तमंचा और बाइक बरामद करने के लिए पुलिस टीम साथ लेकर निकली थी, इसी दौरान चंदन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Read More: Haryana Election 2024: 90 सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में…जानिए चुनाव से जुड़ी बातें…
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
बताते चले कि आरोपी चंदन वर्मा (Chandan Verma) ने स्वीकार किया कि शिक्षक सुनील कुमार की पत्नी पूनम भारती के साथ उसके प्रेम संबंध थे. जब रिश्ते बिगड़ गए, तो उसने पूरा परिवार खत्म करने की ठान ली. गुरुवार देर शाम, शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दोनों बेटियों, सृष्टि और लाडो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शिक्षक के पिता रामगोपाल ने चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
हत्या की घटना और फायरिंग की पुष्टि
पुलिस के अनुसार, चंदन वर्मा ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर शिक्षक और उनके परिवार की हत्या कर दी. मौके से कुल नौ खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. घटना के दौरान चंदन (Chandan) ने पिस्टल का इस्तेमाल किया था और एक मैगजीन पूरी तरह से खाली कर दी थी. एएसपी हरेंद्र प्रताप के अनुसार, घटना स्थल से सात खोखे बरामद किए गए हैं, और चंदन ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया था. उसने बुलेट मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या की थी.
छेड़खानी और एससी-एसटी केस से तनाव में था आरोपी
आपको बता दे कि चंदन वर्मा (Chandan Verma) ने शिक्षक की पत्नी पूनम भारती के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और छेड़खानी के आरोपों के चलते आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी. पूनम ने चंदन के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था, जिससे तनाव में आकर चंदन ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. बाद में उसे जिला अस्पताल और फिर एम्स में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उस समय चंदन ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा था कि उसके खिलाफ गलत आरोप लगाए गए थे.
हत्या के बाद के हालात
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पाया कि शिक्षक, उनकी पत्नी और एक बेटी के शव आंगन में पड़े थे. बड़ी बेटी सृष्टि ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन वह भी गोली लगने से वहीं गिर गई. पास में जनरल स्टोर के संचालक अंबरीश जायसवाल ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर पहले लगा कि आतिशबाजी हो रही है, लेकिन जब गोलीबारी का अहसास हुआ तो उन्होंने दुकान बंद कर दी और वहां पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों के शव बरामद किए.
Read More: पख्तून रीति-रिवाज से अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर Rashid Khan ने रचाई शादी,काबुल में की ग्रैंड वेडिंग