Lok Sabha Election 2024:देश में 2024 में संसदीय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान 7 चरणों में होता है। पांचवां चरण पूरा होने के बाद दो और चरण होंगे। वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी। जहां सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक इयान ब्रेमर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को 305 सीटें मिलेगी। इसमें 10 सीटें प्लस और माइनस होने की संभावना है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि आज के समय में राजनीतिक भारत के मामले में सबसे ज्यादा स्थिर देश है। उन्होंने अपने दावे के साथ कहा कि बीजेपी को चुनावों में 305 सीटों के साथ जीत हासिल होगी,इसके साथ ही इयान ब्रेमर ने भारत की सफल अर्थव्यवस्था को लेकर भविष्यवाणी की है।
Read more : मतदान के दिन UP में तपती गर्मी से परेशान लोग,20 जिलों में 47 डिग्री तक पहुंचा पारा
“तीसरी बार नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे”
अमेरिका के मशहूर पॉलिटिकल एक्सपर्ट और रिस्क एंड रिसर्च कन्सल्टिंग फर्म यूरेशिया ग्रुप के संस्थापक इयान ब्रेमर ने एक इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ”यूरेशिया ग्रुप की रिसर्च में सामने आया है कि बीजेपी के 295 से 315 सीटें जीतने की उम्मीद है।”तो वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर पांच चरण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेता भी बहुमत मिलने का दावा कर चुके हैं।
Read more : Delhi-NCR Weather: जारी रहेगा लू का कहर,2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी
भारत तेजी से तरक्की की राह पर
इंटरव्यू में ब्रेमर ने आगे कहा कि ये पूरी दुनिया ने देखा है कि पिछले कई सालों से भारत की अर्थव्यवस्था काफी खराब प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन बीते कुछ सालों से भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी से तरक्की देखी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की आने वाले कुछ सालों में भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसके साथ ही ब्रेमर ने कहा कि पिछले सालों में भारत ने दुनिया के कई देशों के साथ अपने संबंधों को बेहतर किया है।
Read more : Bibhav Kumar की गिरफ्तारी पर छिड़ी सियासत!BJP और AAP आए आमने-सामने
‘मुझे लगता है कि भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा”
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर ब्रेमर ने बात करते हुए कहा कि भारत दुनिया को आज जमीन पर बहुत ही स्थिर व्यवस्था का संदेश दे रहा है। इसके आगे ब्रेमर बोले, ‘मुझे लगता है कि भारत अगले साल तक विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। साल 2028 तक ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।’ इसके आगे इयान ब्रेमर ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के आम चुनाव दुनियाभर के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में एक मिसाल प्रकट कर देते हैं।
Read more : बेटे की गिरफ्तारी के बाद आया बिभव के पिता का बयान, कहा- निर्दोष है…
25 मई को होंगे 6वें चरण के चुनाव
आपको बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होने थे जिनमें से 5 चरणों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। पांचवे चरण में लोकसभा चुनाव सोमवार (20 मई) को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर हुए, वहीं 25 मई को छठवें चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। 1 जून को आखिरी चरण के मतदान होंगे वहीं 4 जून को चुनाव के नतीजें आएंगे।