संवाददाता: मोहम्मद राशिद सैय्यद
AmbedkarNagar News:अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने रविवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया यहां पहुंचकर उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, शिशु वार्ड और अन्य विभागों का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने बताया कि,अस्पताल में ठंड के मौसम में मरीजों को कंबल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सीएमओ और सीएमएस को भी निर्देश दिए हैं कि,अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाए।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने बताया,उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि,जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सर्व प्रथम जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया जिसके बाद नवजात शिशु के नार्मल वार्ड के साथ-साथ सिजेरियन वार्ड का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली खामियां
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया,इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की तुलना में कंबलों की संख्या कुछ कम पाई गई है।इससे पहले कम्बल दिये गये थे और साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भी काफी बड़ी संख्या में कम्बलों का वितरण किया जा चुका है लेकिन निरीक्षण के दौरान व्यवस्था में जो खामियां दिखाई दी उनको तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया है।अस्पताल में कोई ठंड से पीड़ित ना हो जो छोटे-छोटे बच्चे है उन्हें किसी प्रकार से दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
सीएमओ को कमियों को दूर करने का निर्देश दिया
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सीएमओ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि,वह खुद चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं उनके साथ शिशु वार्ड में जाकर बच्चों को देखा बच्चों की मां से भी वार्ता कर पूरी जानकारी ली।उन्होंने कहा फिलहाल कहीं पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली जिला चिकित्सालय के अंदर की सफाई व्यवस्था की जिलाधिकारी ने तारीफ करते हुए कहा।सीएमओ और सीएमएस से मैं यही कहूंगा इसकी लगातार निगरानी रखे।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा,हमारी कोशिश है अम्बेडकरनगर जनपद के जिला चिकित्सालय में कहीं से भी कोई मरीज आये तो उसे किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए।बीते दिनों पूर्व अम्बेडकरनगर जनपद की तहसील टाण्डा के ग्राम बिहरोजपुर गांव के दो जुड़वां नवजात शिशु की असामायिक मृत्यु को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रशासन के साथ बिहरोजपुर गांव में शोकाकुल परिवार को मानवीय संवेदना देने पहुंचे थे। इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी,अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता, आदि जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद रहें।