Ambala Murder: हरियाणा के अंबाला जिले (Ambala district) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक सनकी शख्स ने अपने ही छोटे भाई के परिवार को मौत के घाट उतार दिया. एक रिटायर्ड फौजी ने अपने छोटे भाई के परिवार की निर्ममता से हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर रानी के नजदीक गांव रतो में हुई है. घटना में आरोपी भूषण ने अपने छोटे भाई हरीश, भाभी सोनिया, 6 माह के भतीजे मयंक, 5 वर्षीय भतीजी यशिका और मां सरोपी की हत्या कर दी गई.
शवों को जलाने की कोशिश
बताते चले कि हत्या करने के बाद आरोपी यहीं पर नहीं रुका..उसने हत्या के बाद शवों को जलाने का भी प्रयास किया. लेकिन जब आरोपी के पिता ओम प्रकाश ने इस घटना का विरोध किया तो आरोपी ने उनसे भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी ने भाई की एक बेटी को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के एसपी रात के 3 बजे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद अधजले शवों को अम्बाला कैंट अस्पताल (Ambala Cantt Hospital) पहुंचाया गया है. नारायणगढ़ पुलिस ने सभी के शवों को छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
घायलों का उपचार
आपको बता दे कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पिता ओम प्रकाश नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital of Narayangarh) में उपचार चल रहा है जबकि मृतक की एक बेटी को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
Read More: Richa Chadha और अली फजल ने बेबी गर्ल का किया स्वागत,फैंस के साथ साझा की पहली झलक
पीड़ित परिवार की पहचान
मृतकों की पहचान भाई 35 वर्षीय हरीश, भाभी 32 वर्षीय सोनिया, मां 65 वर्षीय सरोपी, 5 वर्षीय यशिका, और 6 माह के मयंक के रूप में हुई है. इस भयावह घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.
पुलिस की जांच
नारायणगढ़ पुलिस (Narayangarh police) इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस इस वारदात के पीछे के कारणों की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.इस निर्मम हत्या की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे हैं.
Read More: UP भाजपा में सरकार-संगठन के बीच तनाव,CM योगी और PM मोदी की संभावित बैठक पर नजर