Article 370 Trailor: एक्ट्रेस यामी गौतम की आगामी फिल्म आर्टिकल 370 का ट्रेलर आज जारी हो गया है. इस फिल्म में कश्मीर से धारा 370 को हटाने जाने की कहानी को दर्शाया गया है. काफी लंबे समय से यामी गौतम अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रही थी. अनुच्छेद 370 को हटाने में किस तरह की बाधाएं आई, उसकी झकल फिल्म में दिखाई देगी. यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी.
read more: राशन घोटाले मामले में Sheikh Shahjahan की गिरफ्तारी की मांग पर संदेशखाली में बवाल
कश्मीर की पूरी कहानी फिल्म में बयां
आपको बता दे कि यामी गौतम फिल्म में कश्मीर के बदलते हालात पर बात करती हुए दिखाई देंगी. यही नहीं एक्ट्रेस कश्मीर की पूरी कहानी बयां करती हुई नजर आएंगी. ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की सुंदर घाटी से होगी है. उसके बाद प्बलैकआउट होता है फिर यामी गौतम दिखाई देती है. यामी प्रिया मणि से ये कहते हुए सुनाई देती है कि ‘कश्मीर एक लॉस्ट केस है मैम’ जब तक ये स्पेशल स्टेटस है तब तक हम किसी को हाथ नहीं लगा सकते है, और वो हमे आर्टिकल 370 हाथ नहीं लगाने देंगे.
2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर
आर्टिकल 370 के इस 2 मिनट 43 सेकंड के ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उससे पहले आंतकवाद की वजह से किस तरह से घाटी में संघर्ष की स्थिति बनी हुई थी, जिससे पार पाने के लिए भारतीय सेना और खुफिया एंजेसी के अफसरों ने जद्दोजहद की. आर्टिकल 370 में यामी गौतम इंडियन स्पाई ऑफिसर की भूमिका में मौजूद हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो सच्ची घटना से प्रेरित ये इस मूवी का ये ट्रेलर काफी असरदार है. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है.
read more: सैकड़ों साल पुराने भव्य राम मंदिर का सपना हुआ पूरा “- PM Modi