अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव
Aligarh: गभाना थाना क्षेत्र के दिल्ली अलीगढ़ कानपुर नेशनल हाईवे 91 स्थित पेराई मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर फिल्मी स्टाइल में पलट गई। दर्दनाक हादसे में एक बच्चे समेत दो की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार महिला समेत सभी लोग कार के अंदर फंस गए और बुरी तरह से जख्मी होते हुए लहूलुहान हो गए। डिवाइडर से टकराकर फिल्मी स्टाइल में कार को पलटाता हुआ देख लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार के अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकलते हुए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।तो वहीं बच्चे समेत दो लोगों की मौत के बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है। कि कार सवार परिवार दिल्ली से मैनपुरी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।
Read More: “मैं नही तो कौन बे, दिल्ली मेट्रो मे हुआ सीट को लेकर बवाल,जड़े थप्पड़..
Read More: Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
घायलों को अस्पताल पहुंचाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार गभाना थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा शनिवार को उस वक्त सामने आया है। जब एक परिवार दिल्ली से कार में सवार होकर अलीगढ़ के रास्ते मैनपुरी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है कि कार चालक तेज रफ्तार के बाद साथ कार को दौड़ाकर ले जा रहा था। तभी अचानक कार का चालक अपनी गाड़ी की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा।
इसके बाद दिल्ली नंबर DL2CAX9133 स्विफ्ट डिजायर तेज रफ्तार कार गभाना क्षेत्र अंतर्गत पराई मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर से टकराकर फिल्मी स्टाइल में नेशनल हाईवे-91 के बीचो बीच सड़क पर पलट गई। तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराकर सड़क पर फिल्मी स्टाइल में पलटते ही कार चकनाचूर हो गई। तो वहीं कार में सवार बच्चे महिला और पुरुष जख्मी होते हुए लहूलुहान हालत में कार के अंदर बुरी तरह से फंस गए कर के अंदर फंसे लोगों के शोर की आवाज सुनकर सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ओर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी।
पलटी कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन
एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा सड़क के बीचों बीच पलटी कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को कार से बाहर निकाला गया। इस दौरान एक बच्चे सहित दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही तीन लोग लहूलुहान होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी तीनों घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए। एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। तो वहीं पुलिस ने दर्दनाक एक्सीडेंट में मौत के शिकार हुए मासूम बच्चें समेत दोनों लोगों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। जिसके बाद क्रेन को मौके पर बुलवाकर सड़क पर पलटी पड़ी कार को सीधा कराते हुए पुलिस अपने साथ थाने ले गई।
डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलटी
क्षेत्राधिकारी गभाना शुभेंदु सिंह ने घटना को लेकर बताया कि शनिवार को थाना गभाना क्षेत्र अंतर्गत पेराई मोड़ के पास दोपहर को एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। जहां एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं तीन लोग घायल हो गए। तीनो घायलों को थाना पुलिस द्वारा उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
Read More: शादी के बाद Rakul Preet ने पूरी की पहली रसोई की रस्म, Instagram पर तस्वीर शेयर की स्टोरी