Aligarh News: मेरठ के सरधना चर्च के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस रविवार सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में हाईवे टोल प्लाजा के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की। सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की टीम ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
Read more: Bijnor Triple Murder: पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बस पलटते ही मच गई अफरातफरी
बताया जा रहा है कि बन्ना देवी क्षेत्र के चर्च कंपाउंड निवासी अभिषेक ने निजी बस में यात्रा कर रहे थे। करीब 50 श्रद्धालु बस में सवार थे और सभी सरधना चर्च के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा तब हुआ जब सुबह लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास बस गभाना के हाईवे टोल प्लाजा के पास पहुंची। अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे बस में सवार सभी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
Read more: Mohit custodial case: राज्य मानवाधिकार आयोग ने तलब की मोहित पांडेय हत्याकांड की रिपोर्ट
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दो महिलाओं को गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ श्रद्धालुओं को छुट्टी भी दे दी गई है।
Read more: UP Politics: उपचुनाव के बीच आखिर मायावती ने पार्टी के तीन पदाधिकारियों की क्यों की छुट्टी?
इन श्रद्धालुओं को आई गंभीर चोटें
हादसे में अंकिता, जैसमिन डेविड, शिवानी, अंजलि, रोहिना, प्रियंका, सुनीता, सायना, गुडबिन, हर्षित, आशीष, संजी, नितिन, निओल, अभय सिंह, बबली, बंशू, प्रिया, जोशपीन, अभिषेक जैसे दर्जनों लोग घायल हो गए। ज्यादातर श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कुछ को गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Read more; UP By Election: “माफिया का प्रोडक्शन हाउस है सपा…” फूलपुर में गरजे CM योगी