Parliament Session 2024: लोकसभा में सदन का दिन आज काफी अहम है.सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.पीएम मोदी का आज सदन में 4 बजे संबोधन होने की उम्मीद है लेकिन उससे पहले सुबह जब लोकसभा की कार्यवाही (Lok Sabha proceedings) शुरु हुई तो सपा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने संबोधन की शुरुआत देश की अर्थव्यवस्था को लेकर की.भाजपा और सरकार के पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि,हंगर इंडेक्स में हम कहां खड़े हैं कितने नीचे हैं हम हंगर इंडेक्स में इस पर ध्यान देना चाहिए।
Read More: Monsoon: जानिए दिल्ली और अन्य राज्यों में मौसम का हाल, बारिश और अलर्ट की बनी स्थिति
लोकसभा में अखिलेश यादव का संबोधन
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा,यहां हारी हुई सरकार विराजमान है चुनाव में इंडिया गठबंधन (India Alliance) की नैतिक जीत हुई है.इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि,अब मनमर्जी नहीं जनमर्जी चलेगी.ससंद (Parliament) में लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा….2024 के चुनाव का परिणाम हम इंडिया गठबंधन (India Alliance) वालों के लिए जिम्मेदारी भरा पैगाम भी है…इसके लिए देश के मतदाताओं को बधाई और चुनाव में इंडिया गठबंधन की नैतिक जीत हुई है.अखिलेश यादव ने कहा…इस चुनाव की सबसे अच्छी बात रही कि,सांप्रदायिक राजनीति की हार हुई है।
सपा सांसद ने ईवीएम पर उठाए सवाल
संविधान बदलने के मुद्दे पर सदन में अखिलेश यादव ने कहा,संविधान ही संजीवनी और चुनाव में उसी की जीत हुई है.अवाम ने हुकूमत का गुरुर तोड़ा है.इस चुनाव में तोड़ने वाली राजनीति हारी है और जोड़ने वाली राजनीति जीती है.उन्होंने कहा,यूपी में विकास के नाम पर लूट हुई है.बनारस में लोग क्योटो की फोटो लेकर ढूढ़ रहे हैं गंगा जिस दिन साफ होंगी उस दिन क्योटो बन जाएगा।सपा सांसद ने EVM पर फिर सवाल उठाते हुए कहा,मुझे ईवीएम पर आज भी भरोसा नहीं है मुझे कल भी भरोसा नहीं था.EVM का मुद्दा मरा नहीं है,आज भी मैं ईवीएम के विरोध में हूं…जब तक EVM हट नहीं जाती तब तक हम लड़ते रहेंगे अगर हम सरकार में आएंगे तो ईवीएम को हटा देंगे।
अयोध्या में BJP की हार पर कसा तंज
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की जीत को लेकर बोला कि,अगर वो सभी 80 की 80 सीटें भी जीत गए तो भी उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा.अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर सपा प्रमुख ने रामायण की चौपाई को पढ़कर बीजेपी पर तंज कसा है जिस पर विपक्ष के तमाम दलों ने मेज थपथपाकर अखिलेश यादव का सपोर्ट किया.नीट पेपर लीक का मुद्दा भी सदन में गूंजा सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नीट पेपर लीक (NEET paper leak) मुद्दे पर कहा…पेपर लीक क्यों हो रहे हैं सच्चाई तो ये है कि,सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि उन्हें युवाओं को सरकारी नौकरी न देनी पड़े।
Read More: Assam में बाढ़ का कहर: लाखों लोग प्रभावित, 3 लाख से अधिक लोग हुए बेघर