Akhilesh Yadav: कोरोना वैक्सीन पर नए खुलासे के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं.चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख कोरोना के समय लोगों को लगाई गई वैक्सीन पर हुए खुलासे के बाद मोदी सरकार को अपने निशाने पर लेने में लगे हुए हैं.शुक्रवार को भी अखिलेश यादव ने कन्नौज और मैनपुरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि,ब्रह्रांड के सबसे झूठे लोगों से संविधान को बचाना है,ये अब लोगों की जान के पीछे भी पड़ गए हैं.वैक्सीन लगवाने वालों की जान को खतरा है इसलिए सरकार कोरोना वैक्सीन लगवा चुके गरीबों की फ्री में जांच कराए।
Read More: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर,NCP का साथ छोड़ ये नेता करेंगे घर वापसी
भाजपा हटेगी तो महंगाई घटेगी-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा,भाजपा हटेगी तो महंगाई घटेगी और बेरोजगारी भी कम होगी.अखिलेश यादव ने कहा,धूप तेज है लेकिन हवाएं राहत दे रही हैं.पहले-दूसरे चरण में हवाओं का जो रुख रहा है उसने भाजपा को उखाड़ फेंका है.तीसरे चरण में ये बरेली से लेकर मैनपुरी तक चलती रहेंगी.तीसरे चरण में भाजपा का पूरा सफाया होने जा रहा है।
“जिसने वैक्सीन लगवाई उनकी जान को खतरा”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर इन दिनों चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.जहां वो मोदी सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाते हैं और युवाओं के लिए सेना में भर्ती के लिए चलाई गई अग्निवीर योजना को इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर समाप्त कर देने की बात करते हैं.उन्होंने कहा कि,भाजपा की हर पोल खुलती जा रही है अब तक हम लोगों को संविधान से सावधान कर रहे थे लेकिन अब ये लोगों की जान के पीछे भी पड़ गए हैं.जिन लोगों को वैक्सनी लगवाई उससे हमारी आपकी सबकी जान को खतरा हो गया है।
परीक्षा पेपर लीक पर किया सरकार का घेराव
अखिलेश यादव ने कहा हमने वैक्सीन नहीं लगवाई लोग अपना हार्ट दिखवाना चाहते हैं और जांच करवाना चाहते हैं.गरीब लोगों की जांच फ्री में हो ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.महंगाई और किसानों के मुद्दे पर सपा प्रमुख ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा,देश में महंगाई बढ़ती चली जा रही है….कीटनाशक दवाई,पेट्रोल-डीजल सब महंगा कर दिया…फसलो की लागत बढ़ गई लेकिन सरकार किसानों को कीमत नहीं दे पा रही है…किसानों को एमएसपी का अधिकार नहीं मिलेगा तब तक वो खुशहाल नहीं होगा,नौजवानों के हाथों में रोजगार नहीं है…इस सरकार में 10 से अधिक परीक्षाओं के पेपर भी लीक हो गए।
Read More: ‘कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था’लोहरदगा में बोले पीएम मोदी