Akhilesh Yadav News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिल गया है.इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को धन्यवाद देते हुए बताई है.अखिलेश यादव इससे पहले तक ये कहते रहे कि,उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है लेकिन अब उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है कि,उन्हें निमंत्रण मिला है लेकिन वो 22 जनवरी के बाद सपरिवार राम लला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे।
Read more : पत्नी की इस हरकत से गुस्साए पति ने खुद को लगाई आग..
Read more : TOP 5 में अपनी जगह बना चुके ये Contestants..
अखिलेश यादव को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
वहीं अखिलेश यादव ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखा था. जिसमें अखिलेश ने कहा कि,श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद. समारोह के सकुशल संपन्न होने की हार्दिक शुभकामनाएं. हम प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के बाद सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य जाएंगे।
Read more : कम कीमत में खरीदें iPhone जैसा स्मार्टफोन..
बसपा सुप्रीमो मायावती का शामिल होने से इनकार
आपको बता दें कि,इससे पहले शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की तरफ से बयान जारी कर ये भी बताया गया कि,यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है। मायावती ने निमंत्रण को स्वीकार किया, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया।इससे पहले मायावती और कांग्रस के अलावा सीपीएम, डीएमके और शिवसेना (यूबीटी) भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर चुके हैं।
Read more : पत्नी की इस हरकत से गुस्साए पति ने खुद को लगाई आग..
महंत राजूदास की अखिलेश यादव को निमंत्रण मिलने पर नाराजगी
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निमंत्रण दिए जाने पर अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास का बड़ा बयान सामने आया है.राजूदास ने कहा कि,जिसके दामन में कारसेवकों के खून के छीटे हों,वो राम मंदिर नहीं आया करते.22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी।कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड, खेल, बिजनेस, राजनीति सहित अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को निमंत्रण-पत्र भेजा जा रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस का कहना है कि, भाजपा और आरएसएस धर्म का राजनीतिकरण कर रही है इसलिए वो कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि,कांग्रेस हमेशा हिंदू-विरोधी रुख अपनाती रही है और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल ना होना, इसका ताजा प्रमाण है।