Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर सियासत तेज होती जा रही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर (Mangesh Encounter) पर सवाल उठाए हैं और इस मुद्दे को सपा अब यूपी उपचुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। अखिलेश यादव ने यूपी एसटीएफ द्वारा किए गए इस एनकाउंटर को फर्जी बताया है और योगी सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं।
चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश के साथ मिलाए सुर
इस बीच इस मामले पर सपा का साथ आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने दिया है। चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव के साथ सुर में सुर मिलाते हुए सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं उन्होंने इस मामले पर सुप्रीमकोर्ट के संज्ञान लेने और न्यायिक स्तर पर जांच की मांग की है।
मंगेश यादव एनकाउंटर पर सियासत तेज
सुल्तानपुर में एक ज्वैलर्स की दुकान पर डेढ़ करोड़ की डकैती में मंगेश यादव भी शामिल था जिसके बाद से पुलिस लगातार मंगेश यादव की तलाश में जुटी हुई थी तभी सोमवार को पुलिस ने वारदात में शामिल 3 बदमाशों को पकड़ा था। देर रात पुलिस को जब मंगेश की लोकेशन मिली तो सुबह करीब 4 बजे घेराबंदी के दौरान मंगेश ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मंगेश यादव पुलिस की गोली से घायल हो गया इलाज के लिए उसको सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read more: Ajit Doval का रूस दौरा; क्या भारत की पहल से थम जाएगी Russia-Ukraine की जंग? जानें- क्या है प्लान
यूपी उपचुनाव में मुद्दा बनाने में जुटी सपा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है….सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा रुल आफ लॉ पर विश्वास ही नहीं करती है। मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं- कौन जिएगा और कौन नहीं,इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस? एसटीएफ जैसी प्रोफेशनल फोर्स को भाजपा सरकार में आपराधिक गिरोह की तरह चलाया जा रहा है।
यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव
सपा सांसद अखिलेश यादव ने मंगेश यादव की बहन का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए लिखा है….इस बच्ची के आँसूओं की गवाही के आधार पर माननीय न्यायालय व मानवाधिकार आयोग से तत्काल सक्रिय होने का अति विनम्र आग्रह है। आपको बताते चलें कि,यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर अभी उपचुनाव होने हैं उससे पहले समाजवादी पार्टी अब मंगेश यादव एनकाउंटर को उपचुनाव का प्रमुख मुद्दा बनाकर भाजपा को घेरने में जुटी है इस मामले में सपा को अन्य राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है जो उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।