Air Strike In Gaza : इजरायल और हमास के बीच में छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस जंग में अब तक कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं पूरे देश विदेश में इसकी चर्चा हो रही हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। जहां हवाई हमले में करीब 70 लोग मारे गए हैं, इनमें से कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं, पोप फ्रांसिस ने युद्ध को लेकर अफसोस जताया है, अब तक इस जंग में गाजा के लगभग 20 हजार से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं।
Read more : आज का राशिफल: 25-December-2023 , aaj-ka-rashifal- 25-12-2023
हवाई हमले में करीब 70 लोग मारे गए..
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात से कुछ घंटे पहले हवाई हमला किया गया और सोमवार की सुबह (क्रिसमस) तक सिलसिलेवार हमले होते रहे है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि- इजराइल ने मध्य गाजा में हवाई और जमीनी गोलाबारी बढ़ा दी है।
सूत्रों के मुताबिक, हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि – ( इजरायली हवाई हमले में करीब 70 लोग मारे गए, ये हमले एक शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किए गए, इसकी चपेट में कई घर आए हैं। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है, इनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं।)
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि..
जिसके बाद इस मामला के लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा कि- ( इजरायली ने मध्य गाजा में मघाजी को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि वो मघाजी घटना की रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है, हम नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इधर, हमास ने उन आरोप का खंडन किया है, जिसमें इजरायी सेना ने कहा था कि हमास के लड़ाके घनी आबादी वाले इलाकों में छिपे हैं या नागरिकों को ढाल बनाकर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।