लखनऊ : रिटायर कर विभाग के प्रशासनिक अधिकारी अनुराग मेहरोत्रा ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर चौक से गोमतीनगर तक एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करा दी। उन्होंने अपनी पत्नी के इलाज के दौरान घर से अस्पताल तक जाने के लिए 3500 रुपये का फर्जी एयर एंबुलेंस का बिल तैयार कर विभाग में उसका क्लेम भी कर दिया। विभाग की तरफ से जांच में बिल फर्जी पाए जाने पर विभूतिखंड कोतवाली में उनके खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी कागज तैयार करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एंबुलेंस से घर ले जाने का दावा
कटारी टोला निवासी अनुराग मेहरोत्रा राज्य कर में प्रशासनिक अधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 25 जुलाई 2022 को पत्नी प्रमिला मेहरोत्रा को एंबुलेंस से घर ले जाने का दावा किया। इसके लिए विभाग में एक बिल भी क्लेम के लिए दिया। जिसे चारबाग स्थित इण्डिया टूर एण्ड ट्रेवल्स के लेटरपैड पर दिया गया था।
Read more : लिवइन पार्टनर ने प्रेमिका को मारी गोली
रजिस्ट्रेशन हरदोई आरटीओ में हैं
एयर एंबुलेंस किराए के तौर पर 3500 रुपये का चार्ज दर्शाया गया था। बिल की जांच में सामने आया कि बिल जारी करने वाली फर्म वर्ष 2006 में ही बंद हो चुकी है। वहीं, जिसे एयर एंबुलेंस के नाम पर दर्शाया गया वह एक नार्मल एंबुलेंस का नंबर था। जिसका रजिस्ट्रेशन हरदोई आरटीओ में हैं।