AIIMS Faculty Recruitment 2023: अगर आप मेडिकल साइंस की तैयारी कर रहे है। और डॉक्टर बनकर समाजसेवा करने में रुचि रखते है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की ओर से फैकल्टी के 81 पदों की भर्ती निकली है। बता दें कि एम्स बिलासपुर की तरफ से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 6 नवंबर 2023 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (AIIMS) की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
Read More: छात्रों की अटेंडेंस बढ़ने पर प्रदेश सरकार का जोर
पद
- प्रोफेसर – 24 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर – 24 पद
- एसोसिएट प्रोफसर – 16 पद
- एडिशनल प्रोफेसर – 14 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर – 3 पद
शैक्षिक – योग्यता
इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीवारो के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, एमडी/एमएस/डीएम/एमचीएस पास होना अनिवार्य है।
आयु – सीमा
AIIMS Recruitment 2023 की ओर से फैकल्टी (Faculty) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारो की आयु पदो के अनुसार निर्धारित की गई है। एडिशनल प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष, एडिशनल प्रोफेसर की अधिकतम आयु 56 वर्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 58 वर्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष निर्धारित की गई है।
Read More: महिला ने पति के शव के साथ ली सेल्फी, जानें क्या है पुरा मामला..
आवेदन – शुल्क
AIIMS Faculty Recruitment 2023 पदों के लिए सामान्य/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस/ उम्मीदवारो के लिए 2360 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा, वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारो को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा। आवेदन शुल्क आनलाइन मोड किया जा सकेगा।
चयन – प्रक्रिया
AIIMS Recruitment 2023 की ओर से फैकल्टी (Faculty) पदों पर चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारो का चयन कमेटी की ओर से शार्टलिस्ट किया जाएगा। शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारो को पर्सनल साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।
वेतनमान
इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को अलग- अलग पदो के अनुसार वेतन दिया जाएगा। प्रोफेसर कंसल्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारो को 2,20,000 रुपए हर महीने की वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही एडिशनल प्रोफेसर कंसल्टेंट पद के लिए 2,00,000 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर को 1,88,00 रुपए सैलरी के तौर पर दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले AIIMS की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाएं।
- आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें।
- अब लॉगिन करें और अपने डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें।
- फॉर्म का प्रिंट लेकर रखें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।
आवेदन की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजो के साथ दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
पता
- उप निदेशक (प्रशासन), प्रशासनिक ब्लॉक
- तीसरी मंजिल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कोठीरपुरा
- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश-174037