Farmers Protest:किसान लगातार दिल्ली कूच करने की फुल तैयारी में है। आदोंलन में शामिल लगभग 14 हजार किसान 1200 ट्रक्टरों के साथ आज फिर से दिल्ली की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहें है।इसके अलावा शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पोकलेन और जेसीबी के साथ-साथ करीब 1200 ट्रैक्टर तैनात है। लेकिन उन्होंने रोकने के लिए भी पुलिस पूरी तरह से तैयारी है।इसके मद्देनजर सरहदों पर सड़क सुरक्षा फोर्स को तैनात किया गया है। पंजाब और हरियाणा सरहदों पर भारी गिनती में एंबुलेंसो को तैनात किया गया है तांकि जो आपातकालीन जैसे हालातों से निपटा जा सके।दिल्ली कूच के आह्वान पर हरियाणा से सटे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर दिनभर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। जिला प्रशासन ने किसानों की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करवाई।
Read more : Jammu Kashmir के पूर्व राज्यपाल Satyapal Malik के घर CBI का छापा
8 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं
किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है, किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं तो सरकार बातचीत को तैयार है, जिन 5 फसलों पर सरकार ने एमएसपी की गांरटी दी है किसानों ने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। किसान आज हरियाणा-पंजाब बॉर्डर से फिर दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं, किसानों और केंद्र सरकार से अबतक हुई चार दौर की बातचीत बेनतीजा रही है, MSP गारंटी कानून समेत अपनी कई मांगों को लेकर किसान पिछले 8 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।
Read more : Gujarat डेयरी संघ के कार्यक्रम में बोले PM Modi,दूध के बहुत से ब्रांड लेकिन Amul जैसा कोई नहीं
क्या बोले अर्जुन मुंडा?
इस दौरान अर्जुन मुंडा ने मुंडा ने कहा,- “चौथे दौर तक की बातचीत होने के बाद किसान संगठनों की ओर से जो प्रतिक्रिया आई उसे संज्ञान में लेते हुए हम पांचवे दौर की बैठक और MSP की मांग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय जैसे मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं। मेरी अपील है कि वे शांति बनाएं रखें और हमारी कोशिश है कि वार्ता से समाधान निकले।”
Read more : UP के बाद दिल्ली में Congress की बनी बात,AAP के साथ डील हुई पक्की!
“कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई”
इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि -“हमारी सरकार की ओर से चर्चा की कोशिशें की गई, कई प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। हमें बाद में पता चला कि किसान प्रस्ताव से खुश नहीं है। किसान संगठनों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि-” हमें समाधान के लिए चर्चा जारी रखनी होगी क्योंकि शांतिपूर्वक तरीके से हमें समाधान निकालना होगा। “