फरीदाबाद संवाददाता : मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद: मेवात कें नूह में कल हुए दंगे और हिंसा के बाद रेवाड़ी, पलवल, गुरुग्राम, मेवात तथा फरीदाबाद में धारा 144 लगा दी गई है। फरीदाबाद जिले की बात करें तो फरीदाबाद में किसी भी तरह की दंगे और हंगामे बचने के लिए 4000 जवानों की तैनाती की गई है। खुफिया विभाग के अधिकारी इन जवानों के साथ जगह जगह जाकर दौरा कर रहे हैं।
खासतौर उन स्थानों पर जहां पर हंगामे के आसार की पुलिस के पास सूचना है। पुलिस अधिकारी जनता से अपने इलाके में शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। पुलिस द्वारा बकायदा माइक से लोगों को धारा 144 के तहत कहीं भी इकट्ठे होने की मनाही करते हुए अपने घर लौट जाने की अपील की जा रही है ।
READ MORE : बिहार में जारी रहेगी जातीय जनगणना..
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
तस्वीरें बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी की है, जहां भारी पुलिस बल दिखाई दे रहा है। जहां जहां पुलिस को हंगामे की आशंका की सूचना मिल रही है वहां पुलिस की टीमें पहुंच रही है और लोगों से अपील कर रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति बनाए रखें। एसीपी बल्लभगढ़ मुनि सहगल की माने तो फरीदाबाद में पुलिस हर तरह की स्थिति से निपटने को तैयार है लेकिन इस पूरे प्रकरण में लोगों का सहयोग जरूरी है उन्होंने कहा कि वह लोगों से हम अपील करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दे और अगर किसी भी तरह की सूचना उनके पास है तो पुलिस को तुरंत बताएं।
READ MORE : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर में जन्म प्रमाण पत्र के नाम अवैध वसूली..
फरीदाबाद में बंद हुए शैक्षिक संस्थान
प्रशासन ने मेवात की सीमाएं सील कर दी है। इंटरनेट बंद है और हालात को सामान्य करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। कल देर रात प्रशासन ने शांति कायम करने के लिए दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक की और आज सुबह 11 बजे एक बार फिर दोनों पक्षों को अमन चैन के लिए साथ बिठाकर बात की जाएगी।
पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। सोहना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और हालात पर प्रशासन की पैनी नजर है। हालात ना बिगड़े इसके लिए एहतियातन गुरुग्राम में भी धारा 144 लागू कर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे। फरीदाबाद में भी आज स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया गया है।