Maharashtra News:इंडिया गठबंधन के गठन के बाद से ही लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच अब धीरे-धीरे सुलझता दिखाई दे रहा है.यूपी के बाद महाराष्ट्र में भी महाविकास अघाड़ी में शामिल दल भी सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर आगे बढ़ गए हैं.महाराष्ट्र में जल्द ही सीट शेयरिंग के प्लान का ऐलान किया जा सकता है.कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में शामिल दलों के नेताओं से लगातार बात कर रहे हैं.इस संबंध में राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से फोन पर बात की है जिसके बाद बताया जा रहा है सीट शेयरिंग को लेकर यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में भी जल्द ऐलान हो सकता है।
Read More:राजा भैया से नजदीकी बढ़ाने में जुटी सपा और भाजपा,अखिलेश यादव ने की फोन पर बात…
सीट शेयरिंग पर जल्द होगी अंतिम बातचीत
महाराष्ट्र एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि,आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं ने शीट बंटवारे पर चर्चा की है.कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा था कि,महा विकास अघाड़ी के घटकों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत अंतिम चरण में है और 27-28 फरवरी को गठबंधन की बैठक के बाद अंतिम निर्णय की घोषणा की जाएगी।
Read More:सीट शेयरिंग पर बनी बात तो न्याय यात्रा में शामिल होने पर Akhilesh ने जताई सहमति
मुंबई की 3 सीटों पर लड़ना चाहती है कांग्रेस
सूत्रों के मुताबिक,कांग्रेस मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.मुंबई की मुंबई दक्षिण मध्य,मुंबई उत्तर मध्य और मुंबई उत्तर पश्चिम सीटों पर कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है.वहीं उद्धव ठाकरे राज्य में 18 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं.उद्धव ठाकरे का दावा मुंबई की 4 सीटों को लेकर है।
Read More:गठबंधन में UP की 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस,अब न्याय यात्रा में भी शामिल होंगे अखिलेश यादव
40 सीटों पर बातचीत हुई पूरी
आपको यहां बता दें कि,अब जब चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में बेहद कम वक्त बचा है ऐसे में चुनाव आयोग की तैयारियों को देखते हुए सभी राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी तैयारियां तेज करने में जुट गए हैं.इंडिया गठबंधन में अलग-अलग राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत चल रही है.महाराष्ट्र में 40 सीटों पर लगभग बातचीत पूरी हो चुकी है हालांकि अभी 8 सीटों पर पेंच अभी फंसा हुआ है.2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ी थी जिसमें उसे 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।