Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गज चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे है। भाजना प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली में महोबा जिले के पनवाड़ी कस्बा पहुंचे एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सपा ने डूबते जहाज के साथ गठबंधन किया है जिससे चुनाव में खेल चौपट हो गया है। अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद अब मथुरा में भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम पधारनें जा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने मोदी जी से पहले ही कह दिया था कि आपकी सरकार बन रही है।
Read more : AAP ने स्वीकारी स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात,विभव कुमार पर सख्त एक्शन लेने का किया दावा
“पूरा देश एक तरफ बुंदेलखंड एक तरफ”
मंगलवार को महोबा जिले के पनवाड़ी कस्बा स्थित नेहरु इंटर कॉलेज के क्रीडा स्थल में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती देव भूमि आल्हा ऊदल की मातृ भूमि में आकर गर्व हो रहा है। पूरा देश एक तरफ बुंदेलखंड एक तरफ। कहा कि इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। नई शिक्षा नीति को लागू कर शिक्षा में सुधार किया है। सनातन धर्म की अलग पहचान है।
Read more : दरोगा-सिपाही से तंग आकर सब्जी बेचने वाले ने दी जान, पढ़ें पूरा मामला…
“सपा ने डूबते सूरज पर विश्वास जताया है”
गरीब और अमीर की दोस्ती है। आने वाले समय में भगवान श्रीकृष्ण को भी भगवान श्रीराम के तर्ज पर पाठ्यक्रम में शामिल करने का काम किया जाएगा। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है। गठबंधन से सपा का भी खेल खराब हो गया है। कहा कि भाजपा में सबका साथ सबका विकास होता है यही कारण है कि उन्हें मध्य प्रदेश का सीएम बनाया गया। उनके परिजन न तो विधायक रहे और ही मंत्री इसके बाद भी भाजपा ने उन्हे सीएम का पद दिया। कहा कि भारतीय संस्कृति में उगते सूरज को प्रणाम करने की परंपरा है मगर सपा ने डूबते सूरज पर विश्वास जताया है।
Read more : ओमप्रकाश के बेटे ने भाई अरविंद राजभर को जिताने के लिए जनता से की अपील..
“56 इंच के सीना वाले किसी से नही डरते”
मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की ठान ली है। मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाया है आतंकवाद से भी मुक्ति मिली है। 56 इंच के सीना वाले किसी से नही डरते हर गरीब का जीवन स्तर बदल रहा है। विकास के नए आयाम बने है इस मौके पर प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, ब्लाक प्रमुख अंजना, संजय प्रधान, विधायक पं0राकेश गोस्वामी, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष हमीरपुर जयंती राजपूत, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, पूर्व विधायक डॉ.अमरेश कुमारी, एमपी के वन मंत्री दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।