देश के 5 राज्य में कल विधानसभा चुनाव पूरा हो गया और साल के आखिरी महीने की शुरुआत में लोगों को महंगाई का एक बड़ा झटका भी लगा है। बता दे कि आज देश में एलपीजी सिलेंडर के नए दाम लागू हो गए हैं।
LPG Price Hike: महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की जाती है। आज यानि 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। बता दे कि आज से गैस सिलेंडर के दाम में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वही अब नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है। इसके साथ ही देश के कई शहरों में भी व्यावसायिक गैस सिलेंड के दाम बढ़ गए हैं।
नवंबर में 100 रुपये का हुआ था इजाफा…
गैस सिलेंडर के दाम के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव होता है। महीना शुरू होते ही इसके नए दाम भी फिक्स किए जाते हैं। पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया था। ये बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई थी। वही एक अक्टूबर को एलपीजी 1731.50 रुपये पर थी जबकि 1 नवंबर को इसके रेट 101.50 रुपये महंगे हुए थे।
Read more: 15 जगह पर एक ईमेल ने मचाया हंगामा…
चुनावी राज्यों में बढ़े दाम…
राजस्थान के जयपुर में सिलेंडर महंगा होकर 1819 रुपये का हो गया है। एमपी के भोपाल में आज से 1804.5 रुपये देना होगा। तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर बढ़कर 2024.5 रुपये पर पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2004 भुगतान करना पड़ेगा।