आजमगढ़। आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के इलाके में हरबंशपुर स्थित गर्ल्स कॉलेज में 11वीं की छात्रा ने स्कूल की छत के ऊपर से संदिंग्ध परिस्थितियों मे कूदकर जान दे दी थी। जिसके बाद छात्रा के परिजनों स्कूल प्रबंधन और शिक्षक पर बेटी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन पर रेप और हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। इसके चलते स्कूल एसोसिएशन ने आज गोरखपुर से लेकर उत्तर प्रदेश में मंगलवार को प्राइवेट स्कूल बंद करने का ऐलान किया है।
स्कूल एसोसिएशन चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर विरोध जता रहे है।
आजमगढ़ जिले के हरबंशपुर इलाके सिधारी थाना क्षेत्र में स्थित निजी स्कूल चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की 11वीं की छात्रा ने बीते दिनों 31 जुलाई को स्कूल की छत से कूदकर जान दे दी थी। इसके बाद सूचना पर छात्र के परिजन और पुलिस घटना स्थल के मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने छात्रा का शव कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस दौरान मृतका के पिता ने स्कूल प्रबंधन और क्लास टीचर पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने छात्रा के परिजनो शिकायत के बाद प्राचार्य और क्लास टीचर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।
परिजन ने लगाया बेटी के साथ रेप का आरोप
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर स्थित गर्ल्स कॉलेज में 31 जुलाई को छत से गिरने से छात्रा की मौत हो गई थी। इसके बाद छात्रा के पिता एसपी कार्यालय पर पहुंच कर बच्ची की मौत के पीछे कॉलेज में उसके साथ गलत व्यवहार को कारण बताया। छात्रा के माता – पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने प्रशासन से स्कूल बंद करने की मांग की है। छात्रा के माता – पिता का कहना है कि जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो उनकी बेटिया का यूनीफार्म अस्त- व्यस्त पड़ा मिला था।
छात्रा अपना दुपट्टा कंधे पर डालती थी , जोकि उस दिन दुपट्टा उसके गले में पड़ा मिला था। पिता ने बताया कि बेटी सराय से ऑटो से आती – जाती थी। इसी लिए छात्रा के पिता ने उसको एक कीपैड़ मोबाइल दिया था। जब छात्रा को कई बार ऑटो नही मिलता था तो वह अपने परिजन को फोन करके बुला लेती थी। स्कूल में क्लास के दौरान छात्रा मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेती थी।
read more: रूस के मिसाइल हमले में डोनेट्स्क के इतने लोगों की मौत…
स्कूल एसोसियन ने 8 अगस्त को स्कूल बंद करने का किया ऐलान
आजमगढ़ में एक छात्रा की मौत के बाद, गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश भर में मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। उनकी मौत के बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन भी लामबंद हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश का प्रेसिडेंट असोसिएशन ने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूल 8 अगस्त को बंद रहेंगे। इसके बाद एसपी के स्तर पर मामले में कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। मामले की जांच तेज हुई। तीन दिन पहले कॉलेज परिसर में छात्राओं और शिक्षकों ने मामले में गिरफ्तार प्राचार्य और शिक्षक का बचाव किया था। प्रदेश भर के निजी स्कूलों में बंदी की घोषणा की गई है।
छात्रा की सहेली ने बताया घटना की हकीकत
इसी बींच छात्रा की दोस्त सामने आई है। उसने घटना के बारे में विस्तार से बताया है। सीट के बगल में बैठने वाली उसकी सहेली ने घटना की हकीकत बयां की है। छात्रा ने कहा कि घटना के दिन यानी 31 जुलाई को छात्रा नॉर्मल थी। पांचवीं घंटी के दौरान अचानक छात्रा को प्रिसिंपल रुम मे बुलाया गया। वह प्राचार्य कक्ष में गई। 7वीं घंटी के दौरान पूरे स्कूल में हल्ला होने लगा।
सहेली ने बताया कि शोर में हमें समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ है। कुछ लड़कियां स्कूल की छत पर बंदर के डर के कारण किसी छात्रा के गिरने का अनुमान लगा रही थी। अचानक स्कूल में छुट्टी कर दी गई। सामान्य तौर पर छुट्टी का समय दोपहर 2:30 होती थी। लेकिन, उस दिन स्कूल में दोपहर 2 बजे ही छुट्टी कर दी गई थी। सभी छात्र एवं छात्राएं स्कूल से बाहर निकल गई थे।