संवाददाता: विवेक पांडेय
Shahjahanpur News :उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुए पुलिसकर्मी की मौत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें एक्शन में आ गई हैं।चाइनीज मांझे पर भले ही राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया हो लेकिन आज भी दुकानों पर यह मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है।चाइनीज मांझा अब लोगों की मौत का सबब बन रहा है आए दिन सड़क पर वाहन चालक मांझे के कारण घायल हो जाते हैं।
Read more :Maha Kumbh 2025: क्यों दिया कथावाचक जया किशोरी ने ‘हंस’ बनने का मंत्र? जानिए पूरी बात….
चाइनीज मांझे के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान
हाल ही में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बाइक सवार एक सिपाही की गर्दन कट गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।वहीं मंगलवार को भी शाहजहांपुर में एक बाइक सवार चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया।जिसके चलते उसकी आधी गर्दन कट कई इसके बाद उसको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।चाइनीज मांझे के कारण सिपाही की मौत व एक व्यक्ति के घायल होने के बाद स्थानीय प्रशासन एक्शन में आ गया है।
Read more :Maha Kumbh 2025: क्यों दिया कथावाचक जया किशोरी ने ‘हंस’ बनने का मंत्र? जानिए पूरी बात….
दुकानदारों के खिलाफ शुरु हुई कानूनी कार्रवाई
लखीमपुर खीरी जिले में भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।आसमान में उड़ती लाल,पीली,हरी,नीली रंगों की पतंगे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं बच्चों से लेकर युवा तक पतंगबाजी का शौक रखते हैं मकर संक्रांति का पर्व हो या लोहड़ी और बसंत पंचमी का मौक इन सभी पर्वों पर लोग पतंगबाजी करते हैं लेकिन इन पतंगो में लगा चाइनीज मांझा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
Read more :Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
लखीमपुर खीरी के बक्सा मार्केट में की गई छापेमारी
चाइनीज मांझा सड़क पर वाहन चालकों के लिए यमराज से रुप में दिखाई दे रहा है।शाहजहांपुर में हुए चाइनीज मांझे से हादसे के बाद लखीमपुर खीरी में प्रशासन के द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को लेकर मुहिम छेड़ दी गई है।अधिकारी शहर के बक्सा मार्केट पहुंचे जहां दुकानों में छापा मारकर अभियान चलाया।अभियान के तहत दो दुकानदारों के पास चाइनीज मांझा बरामद हुआ है और मांझे को जब्त कर लिया गया है साथ ही दुकानदारों को चाइनीज मांझा ना बेचने की हिदायत दी गई है प्रशासन द्वारा दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि,अगर दोबारा चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more :MahaKumbh 2025: अनाज बाबा ने हटाया सिर से कपड़ा, फसल की जड़ दिखाई ..जानिए क्या है सच!
सरकार ने चाइनीज मांझे पर लगाया है प्रतिबंध
अब सवाल यह है कि चाइनीज मांझा इतना खतरनाक क्यों है? दरअसल,साधारण डोर धागे से बनती है लेकिन चाइनीज मांझा नायलॉन,शीशा समेत अन्य केमिकलों से मिलकर बना होता है।नतीजतन इसकी जद में आने वाला हर किसी का घायल होना तय है।सामान्यतया लोग पतंग ऊंचाई वाले स्थानों से उड़ाते हैं और जब कोई पतंग कटती है या गिरती है तो दो पहिया वाहन सवार इसकी चपेट में आ जाते हैं और चलती बाइक पर ये मांझा अगर गर्दन की चपेट में आ गया तो घायल होने के साथ कई बार मौत भी हो जाती है।चाइनीज मांझे के इसी खतरे को देखते हुए सरकार ने सख्ती दिखाई है और इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।