पिछले वनडे वर्ल्ड कप से इस बार टीम इंडिया में काफी बदलाव हुए हैं। इस बार 9 ऐसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं, जो पिछले वर्ल्ड कप में टीम के साथ गए थे।
World Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। ऐलान होने के साथ ही खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी है। इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड खेलने का मौका मिलेगा। वही चोट के बाद लौटे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप में अब तक बिना कोई मैच खेले वनडे टीम में शामिल किए गए, जबकि वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली। वहीं, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और संजू सैमसन को टीम से नजरअंदाज किया गया। इन सबके बाद फैंस टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
2019 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया का स्क्वॉड…
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिउक (विकेटकीपर ), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, शिखर धवन (इंजर्ड), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, हार्दितक पंड्या, विजय शंकर (इंजर्ड), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
क्या है भारत की ताकत…
साल 2023 के लिए चुनी गई टीम में भारत के पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत मानी जा सकती है। ये तीनों ही बल्लेबाज 12 साल बाद भारत की झोली में एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी गिराने का काम कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने साल 2019 में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे, इस साल भी वह कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे।
इन खिलाड़ियों की हुई एंट्री…
स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुबमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तूफान ला दिया है और वह अपने करियर का पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे। श्रेयस अय्यर के चोट से उबरने से भारत को समय पर मजबूती मिली है और वह अपने करियर में पहली बार किसी बड़े आयोजन में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर में पहली बार क्रिकेट विश्व कप खेलेंगे।
एमएस धोनी की जगह ईशान किशन ने ली…
साल 2019 विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी भारतीय टीम में शामिल थे, लेकिन 2023 में ईशान किशन जिन्हें धोनी की तरफ शानदार कींपिंग के लिए जाना जाता है, उन्हें टीम में जगह मिली है।
28 सितंबर तक किए जा सकते हैं टीम में बदलाव…
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करने के बाद बताया कि ये उनकी फाइनल टीम है, जिसमें बदलाव की गुंजाइश कम है जब तक कि कोई इंजरी ना हो। बता दें कि सभी देशों के लिए ICC को अपनी वर्ल्ड कप टीम भेजने की डेडलाइन 5 सितंबर थी। वहीं टीम में बदलाव आईसीसी के परमिशन से 28 सितंबर तक किया जा सकता है।
वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम…
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।