Loksabha Election2024:लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक तरफ जहां कांग्रेस की मुश्किले कम नहीं हो रही हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए भी लगातार कई नई मुश्किलें खड़ी होती दिखाई दे रही हैं.पहले तो आरएलडी ने सपा का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ शामिल होकर अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया वहीं अब सपा के लिए मुश्किलें उनकी पार्टी के नेता खुद खड़ी करते दिखाई दे रहे हैं.टिकट न मिलने पर नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी में महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.इसके लिए स्वामी प्रसाद ने अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर इस्तीफा देने के पीछे की वजह भी बताई है।
Read More:Rajasthan से राज्यसभा चुनाव के लिए Sonia Gandhi ने किया नामांकन
सपा विधायक पल्लवी पटेल की नाराजगी
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब सपा के साथ गठबंधन में शामिल अपना दल कमेरावादी नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने पीडीए की अनदेखी का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार को वोट देने से भी इनकार कर दिया है.पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ती नाराजगी की वजह से माना जा रहा है कि,नाराज चल रहे ये दोनों नेता कहीं राज्यसभा चुनाव के लिए सपा का समीकरण न बिगाड़ दे इससे अखिलेश यादव की चिंता बढ़ गई है।
Read More:‘किसान आंदोलन खत्म करने के लिए कीलों के साथ दीवारें खड़ी की गई’Akhilesh Yadav का BJP सराकार पर वार
गेंद अब अखिलेश यादव के पाले में है-स्वामी प्रसाद मौर्य
सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि,अब क्या करूंगा ये इस पर निर्भर करता है कि,अब अखिलेश यादव क्या करते हैं गेंद अब उनके पाले में है।समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य विधानपरिषद सदस्य हैं उन्होंने कहा कि,मैंने हमेशा बहुजन समाज की लड़ाई लड़ी है आगे भी ऐसा करता रहूंगा।माना जा रहा है कि,स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की वजह सपा पर दबाव बनाना है क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं से अपनी बेटी संघमित्रा मौर्य के लिए टिकट चाहते थे लेकिन सपा ने बदायूं से धर्मेंद्र यादव के नाम का ऐलान कर दिया है।
Read More:BJP ने Rajya Sabha उम्मीदवारों का किया ऐलान,एक बार फिर Sudhanshu Trivedi को मिला मौका..
राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर नाराज
पल्लवी पटेल ने सपा की ओर से जिन 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है,उन पर नाराजगी जताई है.सपा ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन,रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को राज्यसभा से उम्मीदवार बनाया है.पल्लवी पटेल की नाराजगी जया बच्चन और आलोक रंजन के नाम को लेकर है।पल्लवी पटेल ने कहा कि,जहां पर पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों की भागीदारी होनी चाहिए,जब आप उनका वोट लेने की बात कर रहे हैं और ईमानदारी से उनकी भागीदारी नहीं है तो इस धोखे में मैं शामिल नहीं हूं.उन्होंने कहा,मैं किसी को जिताने के लिए नहीं हूं,मैं अपनी आवाज उनके लिए उठा रही हूं.हम अगर गठबंधन का हिस्सा हैं तो हमारा भी मत और राय होनी चाहिए।