विधानसभा चुनाव : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को बस कुछ ही समय रह गया हैं। ऐसे में सभी दल अपनी अपनी रणनीति बनाने में जु़टे हुए हैं। 25 नवंबर को राज्य में मतदान होना हैं। जिसको लेकर आज से ही सभी तरह के प्रचार और प्रसार पर आज शाम 6 बजे से रोक लग जाएगी।इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित किया जिस दौरान उन्होनें PM मोदी पर जमकर तंज कसते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं गए लेकिन अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच देखने पहुंच गए, ताकि यदि हमारी टीम जीते तो कुछ श्रेय ले सकें।
Read more : बिहार: गिरिराज सिंह ने हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर रोक लगाने की मांग की..
पीएम मोदी मैच देखने स्टेडियम पहुंच जाते हैं मणिपुर नहीं..
बता दें कि राजस्थान में चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे पर तंज कस रहे है, वहीं इस कडी में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है, और कहा PM मोदी अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच देखने पहुंच गए, ताकि यदि हमारी टीम जीते तो कुछ श्रेय ले सकें, मोदी वहां नहीं जाते जहां संकट होता है, आगे उन्होंने कहा कि खुद को फकीर कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में बीजेपी कैसे सबसे अमीर पार्टी बन गई। इसके साथ मणिपुर पर बात करते हुए आगे कहा ,मणिपुर भी हमारे देश का ही राज्य है। मणिपुर में सैंकड़ों गांव जला डाले गए, कितने बुरे बुरे हादसे हुए। कैसी-कैसी चीजें हुईं। मोदी ने वहां जाने का कष्ट किया? नहीं किया’’ उन्होंने कहा, हम विश्वकप फाइनल में पहुंचे, हमारी टीम अपनी मेहनत से फाइनल में पहुंची। मोदी भी पहुंच गए।
चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे..
वहीं उद्योगपतियों का कर्ज माफ पर बात करते हुए प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर अरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं, मोदी जी की नीयत ठीक नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरे देश में जो बीजेपी की सारी सरकारें चल रहे हैं।वे सब सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही हैं। आज मध्यम वर्ग, गरीब, किसानों की उनकी सरकारों में कोई सुनवाई नहीं है। राजस्थान सरकार के महंगाई राहत कैंप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में राज्य सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत दिलवाई हैराजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।