Loksabha Election 2024: राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए एक बयान पर इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है. एक ओर जहां लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अपने चरम पर हैं,वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के मंगलसूत्र और संपत्ति वाले बयान को लेकर लगातार वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के एक बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है. सैम पित्रोदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वीडियो में वे अमेरिका के विरासत टैक्स का जिक्र कर रहे हैं.
Read More: Kannauj सीट पर सपा का सस्पेंस बरकरार,Akhilesh या फिर तेज प्रताप! कौन करेगा 25 को नामांकन ?
कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से पल्ला झाड़ा

सैम पित्रोदा के वीडियो को लेकर भाजपा ने उन्हें घेरते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीतियां देश को बर्बाद करने वाली है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने पित्रोदा के बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे उनका निजी बयान बताया है. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अमेरिका के शिकागो में कहा है कि “अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है.
अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और जब वह मर जाता है तो वह केवल 45 फीसदी हिस्सा ही अपने बच्चों को ट्रांसफर कर सकता है. बाकी का 55 फीसदी सरकार द्वारा ले लिया जाता है. यह एक दिलचस्प कानून है. यह कहता है कि आपने अपनी पीढ़ी में संपत्ति बनाई और अब आप जा रहे हैं, आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए- पूरी नहीं, आधी. ये जो निष्पक्ष कानून है मुझे अच्छा लगता है.’
Read More: आज थम जाएगा चुनावी शोर-गुल!UP के इन 2 शहरों में 48 घंटे तक नहीं मिलेगी शराब..
क्या बोले थे सैम पित्रोदा ?
उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि भारत में आपके पास ऐसा नहीं है. अगर किसी की संपत्ति 10 बिलियन है और वह मर जाता है, तो उसके बच्चों को 10 अरब मिलते हैं और जनता को कुछ नहीं मिलता… इसलिए लोगों को इस तरह के मुद्दों पर बहस और चर्चा करनी होगी. मुझे नहीं पता कि अंत में निष्कर्ष क्या निकलेगा, लेकिन जब हम संपत्ति के पुनर्आबंटन के बारे में बात करते हैं, तो हम नई नीतियों और नए कार्यक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं जो लोगों के हित में हैं न कि केवल धन्नासेठों के हित में.’
पित्रोदा के बयान पर अमित मालवीय ने किया पलटवार

सैम पित्रोदा के बयान पर अब भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवार किया है और वोटरों को कांग्रेस की योजनाओं को लेकर सचेत किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस ने भारत को बरबाद करने का फैसला कर लिया है. अब, सैम पित्रोदा धन पुनर्वितरण के लिए 50% विरासत टैक्स की वकालत करते हैं. इसका मतलब यह है कि हम अपनी सारी मेहनत और उद्यम से जो कुछ भी बनाएंगे, उसका 50% छीन लिया जाएगा. 50% हमारे द्वारा भुगतान किए जाने वाले सभी टैक्स के अलावा, वह भी बढ़ जाएगा, अगर कांग्रेस जीतती है.’
मालवीय के आरोपों पर पवन खेड़ा ने लगाई फटकार

मालवीय के इन आरोपों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने फटकार लगाते हुए सवाल किया, ‘क्या उन्होंने (पित्रोदा) कहा है कि कांग्रेस यह नीति लाएगी? क्या कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ऐसा कहा है? क्या शास्त्रार्थ की इस प्राचीन भूमि में विभिन्न विचारों पर चर्चा और बहस करने की अनुमति नहीं है?’
Read More: वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद लगभग 100 लोगों की बिगड़ी तबियत