- केजरीवाल पर एक और घोटाले का आरोप
Delhi News : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे केजरीवाल सरकार के कई पूर्व मंत्री इन दिनों जेल की सलाखों के पीछे हैं जिसको लेकर आए दिन आम आदमी पार्टी के नेता केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.इस बीच दिल्ली के सरकार अस्पतालों में नकली दवाओं को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
Read more : 6वीं से 8वीं के पाठ्यक्रम में ‘भगवद गीता’ पाठ्यपुस्तक होगी शामिल…
Read more : सैकड़ों ईसाईयों ने अपनाया हिंदू धर्म लालच में आकर किया था धर्म परिवर्तन…
उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
दरअसल,दिल्ली के सरकारी अस्पताल में Amlodipine, Levetiracetam, Pantoprazole दवाओं के टेस्टिंग में फेल हो जाने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने विजिलेंस विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.उपराज्यपाल ने इस संबंध में मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है।
Read more : Sukma में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,तीन नक्सलि घायल
BJP ने केजरीवाल को लिया निशाने पर
उपराज्यपाल ने इन दवाओं की खरीद के लिए खर्च की जाने वाली भारी भरकम रकम को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और आरोप लगाया कि,इसमें अन्य राज्यों के आपूर्तिकर्ता और निर्माता शामिल हैं।
उपराज्यपाल की ओर से दिल्ली सरकार पर आरोप के बाद बीजेपी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे को केजरीवाल सरकार के खिलाफ भुनाने की कोशिश की है.बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा,ये पार्टी सिर्फ पैसों की भूखी है इनके नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत हैं…इन लोगों ने लोगों की जिंदगी के साथ खेलने की कोशिश की है,जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
CM केजरीवाल का सब कुछ नकली है’
सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,सीएम केजरीवाल का सब कुछ नकली है…मकली व्यक्तित्व,नकली दवाएं..असली है तो बस भ्रष्टाचार और दिल्ली का प्रदूषण।दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कई नेता शराब घोटाला मामले में जांच का सामना कर रहे हैं.हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की हिरासत अवधि बढ़ाई गई है.मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी और संजय सिंह की न्यायिक 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.वहीं शराब घोटाले के आरोपों में सीएम केजरीवाल को भी ईडी की ओर से तीसरी बार समन भेजा गया है लेकिन वो ईडी द्वारा भेजे गए समन पर एक बार भी पेश नहीं हुए हैं।