Lucknow News:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नए साल के पहले दिन दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई।लखनऊ के एक होटल में आगरा के रहने वाले युवक ने अपनी मां समेत 4 बहनों कौ मौत के घाट उतार दिया इस हत्याकांड से राजधानी में नए साल के पहले दिन ही सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि,आरोपी अरशद (24) वर्षीय अपने परिवार के साथ पहले अजमेर गया था वहां से लौटकर लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र इलाके में एक होटल में पूरा परिवार ठहरा था जहां अरशद ने अपनी मां समेत 4 बहनों की हत्या कर दी।
Read More:New Year Bank Holiday:1 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे या नहीं? जानें January 2025 में कब-कब रहेगी छुट्टी
5 लोगों की हत्या से दहला लखनऊ
नाका के शरनजीत होटल में ठहरे इस परिवार में अरशद के अलावा उसकी मां आसमां और 4 बहनें आलिया,अक्सा,अल्शिया और रहमीन थी अरशद ने अपनी चारों बहनों और मां की 31 दिसंबर की रात हत्या कर दी।लखनऊ के होटल शरनजीत में 5 लोगों की हत्याओं से शहर में सनसनी फैल गई पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है हत्या की असल वजह क्या है ?पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश में लगी है।अपनी मां और 4 बहनों की हत्या के बाद आरोपी ने एक वीडियो भी बनाया वीडियो में आरोपी में अपमी मृत मां और 4 बहनों को दिखाया इस दौरान आरोपी का पिता भी वीडियो में दिखाई दिया लेकिन वारदात के बाद से ही वह फरार है।
Read More:New year के दिन लखनऊ में घटी खौ़फनाक वारदात.. बेटे ने मां और बहनों की बेरहमी से ली जान
युवक ने मां समेत बहनों को उतारा मौत के घाट
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपी अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या किए जाने की वजह बताते हुए कहा कि,मोहल्ले के लोग जहां आगरा में वह रहता था उसके परिवार को परेशान कर रहे थे जिसका उसको डर था कि,अगर उसे कुछ हो गया तो उसकी मां और बहनों का क्या होगा?इसलिए उसने सभी को मारने का फैसला किया अरशद ने पुलिस को बताया अपने परिवार को पहले वह अजमेर लेकर गया फिर वापस लखनऊ के नाका इलाके में शरनजीत होटल में सभी को ठहराया रात्रि में उसने उन सभी को शराब पिलाई और मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी।
हत्या में इस्तेमाल ब्लेड और दुपट्टा बरामद
आरोपी अरशद ने बताया कि,इसमें उसके पिता ने भी उसकी मदद की इसके बाद उसने पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और खुद थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गया ब्लेड और दुपट्टा पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है पुलिस आरोपी से मामले में आगे की पूछताछ कर रही है इसके बाद तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।