Divorce Mubarak:पाकिस्तान की एक महिला ने अपने तलाक का जश्न मनाते हुए एक पार्टी का आयोजन किया, जिसकी चर्चा इंटरनेट मीडिया पर जमकर हो रही है। महिला ने इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिनमें वह खुशी-खुशी अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस नई शुरुआत का जश्न मना रही है।यह मामला उस समय सामने आई है जब कुछ ही दिन पहले दुबई के शासक की बेटी शेखा महरा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने पति को इंस्टाग्राम पर तलाक दिया था।
शेखा महरा के इस कदम की भी खूब चर्चा हुई थी, लेकिन अब पाकिस्तानी महिला की तलाक पार्टी ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। लोग इस पार्टी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे एक साहसी कदम मानते हैं, तो कुछ इसे मजाकिया नजरिए से देख रहे हैं।
जोर के झटके पर खूब थिरकी
तलाक पार्टी में महिला बैंगनी रंग के लंहगे में पैसा-पैसा और जोर का झटका गाने पर खूब थिरकती है। पीछे स्टेज पर तलाक मुबारक लिखा है। महिला तलाक की खुशी पर झूमकर नाचती तो उस पर पैसों की बारिश भी की जाती है।
अमेरिका में रहती है महिला
आपको बता दें कि तलाक के बाद इस तरह का साहसी कदम उठाने पर महिला की खूब तारीफ हो रही है तो वहीं कुछ लोग विवाह जैसी संस्थाओं को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि सोशल मीडिया ने विवाह संस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट मिनट मिरर के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला अमेरिका में एक स्टोर की मालिक है।
तलाक की पार्टी देखी है?
आप आजतक कई तरह की पार्टियों में गए होंगे। कोई जन्मदिन की पार्टी देता है तो कोई शादी की पार्टी देता है। कभी आपके घर शादी की सालगिरह की पार्टी का न्यौता आता होगा तो कभी किसी और चीज की। लेकिन क्या आप अब तक किसी Divorce की पार्टी में शामिल हुए हैं। अभी सोशल मीडिया पर इसका ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला अलग-अलग गानों पर डांस करते हुए नजर आ रही है। वहीं पीछे दीवार पर जब नजर जाती है तो पता चलता है कि यह डाइवोर्स की पार्टी है क्योंकि पीछे दीवार पर ‘Divorce Mubarak’ लिखा हुआ नजर आता है।