लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनैतिक दल प्रचार प्रसार में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है, जिसके चलते आज चुनावी प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन भी सभी राजनैतिक पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार अलग अलग राज्यों में जाकर विपक्ष को कमजोर दिखाने का प्रयास कर रही है. इस बीच बीजेपी के नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा के अगरतला जिले में पहुंचे है. जहां उन्होने स्वामी विवेकानंद मैदान में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा सहित अन्य नेताओं द्वारा पीएम मोदी का स्वागत किया गया.
Read More:संविधान की किताब लेकर मनोज झा ने की प्रेस कांफ्रेंस बोले-‘PM मोदी मौलिक मुद्दों पर बात नहीं करते’
“कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा के लोगों को तबाह करने का काम किया”
अगरतला की जनसभा में विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज़ादी के इतने दशकों में कांग्रेस के शासन के दौरान नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हुआ. यहां कम्युनिस्टों ने त्रिपुरा के लोगों को तबाह करने के अलावा कुछ नहीं किया. लेकिन आज दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो नॉर्थ ईस्ट और त्रिपुरा के लोगों के बारे में लगातार सोचती है.’
Read More:केरल में विपक्षियों पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह, कांग्रेस को बताया ‘राम विरोधी’…
“3 करोड़ पक्के घर बनाने की मोदी की गारंटी है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, त्रिपुरा में करीब 3,50,000 पक्के घर यहां के लोगों को मिले हैं. अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि अगले 5 वर्षों में देश में 3 करोड़ पक्के घर बनाए जाएंगे. आप जब लोगों से मिलने जाएं और आपको कोई कच्चे घर में रहता नज़र आए तो उसे जाकर कह दीजिए कि मोदी की गारंटी है, इन 3 करोड़ पक्के घरों में से उसे भी एक घर मिलेगा.
Read More:सहारनपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो,कहा-‘हम सत्ता को नहीं, बल्कि शक्ति और सत्य को पूजते”
“पर्दे के पीछे उनकी विचारधारा एक ही है”
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि, जब त्रिपुरा में सीपीएम और कांग्रेस प्रमुख पार्टियां थीं, तब भ्रष्टाचार फल-फूल रहा था. लेफ्ट ने त्रिपुरा को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. सतही तौर पर लेफ्ट और कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लग सकते हैं. लेकिन पर्दे के पीछे उनकी विचारधारा एक ही है.
Read More:PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर झामुमो नेता नजरूल इस्लाम पर FIR दर्ज..
त्रिपुरा के लोगो से मांगे वोट
अगरतला की जनसभा में मौजूद लोगो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट करने की अपील करते हुए कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित करें कि आप त्रिपुरा के विकास के लिए वोट करें. मैं आपसे 19 और 26 अप्रैल को हमारे उम्मीदवारों के लिए वोट करने का आग्रह करता हूं. बीजेपी-एनडीए को दिया गया हर वोट मोदी की गारंटी को मजबूत करेगा.
Read More:प्रकाश आंबेडकर को महाराष्ट्र की इस सीट से मिला ओवैसी का समर्थन..