बिजनौर संवाददाता: शकील अहमद
Bijnor: उतर प्रदेश के जनपद बिजनौर के एक कर्मचारी ने 26 साल की नौकरी में सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेकर रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की है.जनपद बिजनौर के नगीना तहसील के सुफीपुर गांव के रहने वाले तेजपाल सिंह पुत्र हरी सिंह द्वारीकेश शुगर मिल ग्रुप के बुंदकी शुगर मिल नगीना में काम करते है. तेजपाल सिंह ने 26 दिसंबर सन् 1995 में द्वारीकेश शुगर मिल बुंदकी में ट्रेनिंग क्लर्क के पद पर ज्वाइन किया था. 26 दिसंबर 1995 से लेकर 5 मई 2021 तक लगभग 26 साल की नौकरी में उन्होंने सिर्फ एक दिन की छुट्टी अपने भाई प्रदीप की शादी में ली थी.
read more: ‘आर्थिक संकटों से जूझ रही पार्टी’ Lok Sabha Election से पहले खड़गे ने ये कैसा संकेत दिया?
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इसी सप्ताह उनका नाम डेडीकेशन को लेकर दर्ज हुआ है. तेजपाल सिंह वर्तमान में समय कार्यालय के अपर प्रबंधक पर्सनल के पद पर तैनात है.तेजपाल सिंह के गांव से चीनी मिल लगभग 12 किलोमीटर दूर है. गांव से बस के मुख्य मार्ग तक आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का कोई साधन नही है. प्रतिदिन उनका छोटा भाई मनोज बाइक से उनको मार्ग तक छोड़ता है और वापसी में बाइक से लेकर भी जाता है. शुगर मिल के बड़े अधिकारी ने उनकी सफलता को देखते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया है.
पत्नी और छोटे भाई को दिया कामयाबी का श्रेय
तेजपाल सिंह ने बताया की जब से मैंने नोकरी ज्वाइन की थी, तभी से ही मेरे उपर काम करने का जनून था और मेरे पिता जी भी कहते थे,छुट्टी मत लेना. मैने भी सोचा कि पिता जी जो कहते है ठीक कहते है. इसीलिए सन्डे हो या फेस्टिवल मैं ऑफिस में दो तीन घंटे काम करता हुं और इस सबके पीछे हम जिनकी पूजा करते हैं उनका आर्शीवाद हमारे साथ रहा हैं. इस बड़ी कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपनी पत्नी प्रवेश देवी और छोटे भाई को दिया है.
read more: Amethi में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर ED का छापा