India vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 20 सालों बाद दोनों टीमे आमने सामने होंगी। अब देखना यह होगा कि आखिर दोनों शानदार टीमों की जंग में कौन सी टीम वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतेगी।
दोपहर 1:30 बजे टॉस होगा
आपको बता दे कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बहुत ही दिलचस्प मुकाबला होगा। इस मुकाबले लिए दोपहर 1:30 बजे टॉस होगा। 19 नवंबर का दिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए बहुत ही खास दिन होगा। दोनों ही टीमें अपनी अपनी पूरी ताकत झोंकेगी।
साल 2003 में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी
दोनों टीमें 20 साल बाद आमने सामने होंगी। इससे पहले साल 2003 में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। लेकिन उस समय भारतीय टीम खिताब जीतने में नाकाम थी। अब देखना यह होगी कि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा हैं। तो ऐसे में टीम इंडिया इस साल ये खिताब अपने नाम कर सकती हैं या नहीं।
एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे
19 नवंबर को होने वाले मुकाबले के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मैच में एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया को दर्शकों से अपार सपोर्ट मिलेगा। इसी मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी।