बिजनौर संवाददाता- तुषार वर्मा
बिजनौर : हापुड़ प्रकरण को लेकर बिजनौर के अधिवक्ताओं ने जजी चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने हापुड़ प्रकरण के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और मानव श्रृंखला बनाते हुए घण्टो तक जाम लगाया। हड़ताल के दौरान किसी भी वादकारी को जजी परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया जिससे जजी परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।
उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने जजी चौराहे पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और चीफ सेक्रेटरी का पुतला फूंका और हाथों में लाठी डंडे लेकर शक्ति प्रदर्शन किया।
घण्टो तक जाम लगाये रखा
दरअसल हापुड़ में करीब एक सप्ताह पहले अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था। इसको लेकर अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है। तभी से पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता हड़ताल पर है। बिजनौर में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं और उनकी यह हड़ताल 6 सितंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जजी परिसर के तीनों मुख्य गेटों पर धरना देकर हाथो में लाठी डंडे लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और मानव श्रृंखला बनाते हुए घण्टो तक जाम लगाये रखा।
Read more : कसया विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण…
महिला अधिवक्ताओं पर हुआ लाठी चार्ज
उधर उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने जजी चौराहे पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और चीफ सेक्रेटरी का पुतला फूंका और हाथों में लाठी डंडे लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके बबली ने कहा कि जिस तरह पुलिस द्वारा निहत्ते पुरुष व महिला अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया है।वह कानून के खिलाफ है और यदि पुलिस इससे ज्यादा भी क्रूरता दिखाएगी तो वकील भी चुप नहीं बैठेंगे और उनका डटकर मुकाबला करेंगे साथ ही राज्यपाल से अधिवक्ताओं पर दर्ज किए गए केस वापस लेने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।