कानपुर नगर संवाददाता- दीपक यादव
- बैन लगने के बाद एक्शन में आई योगी सरकार।
- दुकानदारों को प्रोडक्ट हटाने के लिए भी कहा गया।
Kanpur Nagar: कानपुर में खाद्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग लगभग 6 से 7 टीमों ने कानपुर में 50 प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। इसमें कल्याणपुर क्षेत्र में होम हब नाम के स्टोर में हलाल टैग का उत्पाद मिला है। खाद्य सहायक आयुक्त के नेतृत्व में सात खाद्य विभाग टीमों ने पूरे शहर में छापेमारी की और उसके बाद अब आगे कार्रवाई कर रहे हैं।
read more: देवउठनी एकादशी के दिन रखे विशेष बातों का खास ध्यान..
कल्याणपुर के कई दुकानों में हुई छापेमारी
छापेमारी में कार्रवाई के दौरान कल्याणपुर स्थित स्टोर में जैकपोट नूडल और नॉर सूप के कई प्रोडक्ट हलाल सर्टिफिकेशन वाले मिले हैं। सभी प्रोडक्ट को सील करके आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है। अब आगे भी यह टीमें इसी प्रकार की विधि कार्रवाई करती रहेगी। दुकानदारों को इस प्रकार के प्रोडक्ट को अपनी दुकानों से हटाने के लिए भी कहा जा रहा है।
योगी सरकार एक्शन में आई
उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर बैन के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्टिव हो गया है। पिछले दिनों ये सामने आया कि कई कंपनियां शाकाहारी उत्पादों तेल, टूथपेस्ट, चीनी, नमकीन, मसाले और साबुन जैसे सामानों को भी हलाल सर्टिफाइड करके बाजार में बेच रही थीं। खुलासा होते ही इस पर तुरंत उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आई और इन प्रोडक्ट को बैन कर दिया। अभी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग अपने काम में जुट गया है।
read more: जानें देवउठनी एकादशी के बारे में..
कानपुर के शॉपिंग मॉल में छापे
दो दिन पहले भी हलाल प्रोडक्ट पर बैन लगाने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पहली कार्रवाई कानपुर में की है। सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने कानपुर के बड़े चौराहे पर बने शापिंग मॉल में छापेमारी की। खाद्य विभाग की टीम ने शापिंग मॉल में बने सभी फूड कोर्ट में चेकिंग की। हालांकि बताया जा रहा है कि जिन प्रोडक्ट पर रोक लगाई गई है, छापेमारी के दौरान वो प्रोडक्ट नहीं मिले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप पटेल ने बताया था कि हलाल प्रोडक्ट पर रोक लगाए जाने के बाद जांच की जा रही है। उनका कहना है कि जिस पर रोक लगाई गई है, वो चीज यहां नहीं मिली है।