उ0प्र (बुलंदशहर): संवाददाता – इकराम खान
- निरिक्षण में पत्रावलियों का रख-रखाव नहीं मिला ठीक, कार्रवाई के निर्देश
- शिकारपुर तहसीलदार के पेशकार पर कार्रवाई को डीएम को भेजा प्रस्ताव
Bulandshahr: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक कुमार मिश्र ने शिकारपुर तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील से जुड़ी विभिन्न मामलों की बारीकी से जांच पड़ताल की। गत माह जुलाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। तहसीलदार के न्यायालय में पत्रावलियों का अवलोकन किया। पत्रावलियों में फर्दों पर न तो पक्षकारों और वकील के हस्ताक्षर मिले और ना ही पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर थे। जांच में पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक नहीं मिला।
एडीएम ने जताई नाराजगी
निरीक्षण में पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक नहीं मिलने पर एडीएम इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। एडीएम फाइनेंस विवेक कुमार मिश्र ने लापरवाही बरतने पर तहसीलदार के पेशकार प्रदीप कुमार पर कार्रवाई के लिए जिला अधिकारी को पत्र भेजने की बात कही है। इसके अलावा तहसील में आने वाली जमीनों से जुड़ी शिकायतों के जल्द मुक्त कराने के निर्देश दिए। 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों के अभिलंब निस्तारण के निर्देश दिए।
भूलेख अधिष्ठान का भी निरीक्षण किया। परवाना अमलदरामदों का रजिस्टर में इंद्राज होता नहीं पाया। कई महीनो से परवाने के लिए लंबित पड़े मिले। एडीएम फाइनेंस विवेक कुमार मिश्र ने तहसीलदार को सात दिन में अभियान चलाकर सभी परवानों का अमलदरामद कराने के निर्देश दिए।
read more: बाबा गरीबनाथ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
एडीएम ने दिए निर्देश
ए़डीएम के निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देश दिए गए कि राजस्व संहिता 2006 की धारा 24 के अंर्तगत पैमाइश संबंधी सभी मामलों को दर्ज किया जाए। और उनका समयावधि में किया जाए। तहसील के भूलेख अधिष्ठान का निरीक्षण के दौरान मालकन रजिस्टर (आर-6) के अवलोकन में पाया गया कि परवाना अमलदरामदों का इंद्राज रजिस्टर में नही किया जा रही है। इसके साथ ही तहसीलदार को निर्देश दिए गए है कि 07 दिवस में अभियान चलाकर समस्त परवानों का अमलदरामद कराना सुनिश्चित करें।