बंगाल: लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने मंगलवार की शाम चार बजे मुर्शिदाबाद जिले के बरन्या स्थित बीडीओ कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि फार्म से भरा बैग उनके घर से छीन लिया गया. कांग्रेस प्रत्याशी का हाथ वह रात भर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वहीं बैठे रहे। बरन्या में बुधवार सुबह भी अधीर का धरना जारी है। बीडीओ कार्यालय परिसर में सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं-समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी है.
अधीर ने सत्तारूढ़ तृणमूल के अलावा स्थानीय बीडीओ पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीडीओ ने उनके साथ ‘अनुचित’ व्यवहार किया। उन्होंने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा था। संवैधानिक विशेषज्ञों के अनुसार, इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष इस मामले को संसद की स्वतंत्रता संरक्षण समिति के पास भेज सकते हैं। मानवाधिकार समिति जरूरत पड़ने पर उक्त बीडीओ को तलब कर सीधे जवाबदेही तय कर सकती है। यह राज्य सरकार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी कर सकती है।
अधीर ने बुधवार सुबह कहा, ”यहां विरोध करने के अलावा हम हाईकोर्ट जा रहे हैं. हमारी मांग है, ‘कांग्रेस का सिंबल लौटाओ’। भीषण गर्मी के कारण हम अपने खर्चे पर जनरेटर और पंखे लाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने धारा 144 के आधार पर अनुमति नहीं दी.
अधीर ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में लिखा है, ‘बरन्या द्वारा चुने गए प्रतिनिधि के रूप में मंगलवार की दोपहर पंचायत में नामांकन दाखिल करने पर कांग्रेस प्रत्याशी से हिंसा और फार्म जब्त किए जाने के विरोध में शाम 4 बजे बीडीओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. मुर्शिदाबाद के लोग उस कार्यक्रम के दौरान बीडीओ को एक बार भी मिलने या यह जानने की जरूरत महसूस नहीं हुई कि हम किस बात का विरोध कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में हमें अपने पंखों का इंतजाम खुद ही करना पड़ा। बीडीओ कार्यालय द्वारा एक गिलास पानी भी नहीं दिया गया।”
लोकसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष अधीर ने स्पीकर से कमेटी बनाकर बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की. “मैं उस बीडीओ को दिल्ली ले जाऊंगा,” उन्होंने बुधवार को कहा। चिंता न करें।”
संयोग से बदमाशों पर कांग्रेस अनुमंडल अध्यक्ष के हाथ से फॉर्म भरा बैग छीनने का आरोप लगा था, जब वह बरन्या में पार्टी के चुनाव चिह्न की पुष्टि के लिए ‘बी-फॉर्म’ जमा करने जा रहे थे. कांग्रेस का दावा है कि फार्म को हाईजैक करने वाले सभी तृणमूल के संरक्षक हैं। बरन्या कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष व अनुमंडल अध्यक्ष ने रोकने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया. इस घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर ने बरन्या बीडीओ कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया.