Input-Nandani
दिल्ली: भारतीय उद्योगपति और अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में जोरदार कमबैक किया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी तीसरे नंबर से खिसकर 35वें नंबर पर पहुंच चुके थे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से गौतम अडानी की संपत्ति में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। गौतम अडानी ने दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अच्छी छलांग लगाई है।
19वें पायदान पर गौतम अडानी
नेटवर्थ में हुए इजाफे के चलते उन्होंने चार पायदान की छलांग लगाते हुए फिर से Top-20 में एंट्री ले ली है। बीते 24 घंटों में उनकी संपत्ति में 2.17 अरब डॉलर हो गई है।इस आंकड़े के साथ वे Top-20 Billionaires लिस्ट में 19वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें इस साल अडानी की संपत्ति में साल की शुरुआत से ही जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। दौलत गंवाने के मामले में वे इस साल अब तक सबसे आगे रहे हैं और उनकी नेटवर्थ में 59.1 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है।
Read More: वाराणसी की शालिनी पटेल बनी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की टापर, बनना चाहती है आईएएस
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने मचाई तबाही
24 जनवरी 2023 के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था। दरअसल, इसी तारीख को अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की थी। इस रिपोर्ट में शेयरों में हेर-फेर और कर्ज से संबंधित 88 गंभीर सवाल खड़े किए गए थे। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद अडानी की तमाम कंपनियों के शेयरों में सुनामी आ गई थी और हर बीतते दिन के साथ उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि, अब गौतम अडानी हिंडनबर्ग के असर से उबरते हुए कमबैक करते नजर आ रहे हैं।