Adani Wilmar: अडानी समूह की प्रमुख कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने अपने निवेशकों और बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कंपनी ने अडानी विल्मर जॉइंट वेंचर (JV) से पूरी तरह बाहर निकलने का ऐलान किया है। इसके तहत अडानी एंटरप्राइजेज अपनी 13% हिस्सेदारी बेचेगी, जिससे वह अडानी विल्मर से पूरी तरह अलहदा हो जाएगी। साथ ही, विल्मर इंटरनेशनल ने अडानी विल्मर में 31% हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमति जताई है।
अडानी एंटरप्राइजेज ने अडानी विल्मर से बाहर निकलने का किया ऐलान
आपको बता दे कि, अडानी समूह द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी कमोडिटीज एलएलपी (ACL) और विल्मर इंटरनेशनल की सहायक कंपनी लेंस के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत, लेंस, ACL के पास मौजूद अडानी विल्मर के 31% इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी। इसके साथ ही, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडानी विल्मर में अपनी 13% हिस्सेदारी बेचेगी और इस तरह वह इस विल्मर प्लेटफॉर्म से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।
अडानी एंटरप्राइजेज ने 13% हिस्सेदारी बेची
इस डील के बाद, एसीएल के नामित निदेशक अडानी विल्मर के बोर्ड से इस्तीफा देंगे। दोनों पक्षों ने यह भी सहमति जताई है कि भविष्य में ‘अडानी विल्मर लिमिटेड’ के नाम में बदलाव किया जाएगा। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का कहना है कि इस डील से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल वह अपने कोर बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए करेगी। कंपनी ने यह भी साफ किया कि इस राशि का निवेश वह एनर्जी एवं यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट एवं लॉजिस्टिक्स सेक्टर में करेगी।
FMCG बाजार में तेजी से बढ़ती पहचान
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और विल्मर इंटरनेशनल ने मिलकर अडानी विल्मर की स्थापना की थी, जो अब देश के FMCG बाजार में तेजी से अपनी पहचान बना रही है। अडानी विल्मर के पास 100% शहरी कवरेज है और यह भारत के 30,600 से अधिक ग्रामीण कस्बों में भी मौजूद है। इसके अलावा, यह कंपनी 30 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात भी करती है।
अडानी विल्मर का मार्केट कैप 42,785 करोड़ रुपये
27 दिसंबर 2024 तक, अडानी विल्मर का मार्केट कैप 42,785 करोड़ रुपये (5 अरब अमेरिकी डॉलर) था, जो इस बात को प्रमाणित करता है कि यह कंपनी लगातार अपने व्यवसाय में सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है। यह कदम अडानी समूह के लिए एक नई दिशा का संकेत है, जहां कंपनी अपनी रणनीतिक योजनाओं के तहत कोर बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने की ओर बढ़ रही है।
Read More: Ratan Tata Birthday: रतन टाटा के फैसले जो बदल गए भारत का कारोबारी इतिहास!जानिए उनकी प्रेरक कहानी