Sambhal violence: समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल (Sambhal) पहुंचा जहां सपा प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा में मारे गए 5 मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनको 5-5 लाख के चेक सौंपे।उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचा जहां गेस्ट हाउस में सपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है।
Read More: Weather Today: यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी
संभल पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल

संभल (Sambhal) पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सपा नेता माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा,हम पहले संभल आना चाहते थे लेकिन हमको योगी सरकार और उनकी पुलिस ने नहीं आने दिया।सपा नेता ने आरोप लगाया संभल में पुलिस की गोली से 5 लोग मारे गए साथ ही कहा कि,संभल हिंसा को लेकर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज किया गया उनके खिलाफ दर्ज किया केस पूरी तरह से गलत है।
हिंसा में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात

वहीं सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने संभल हिंसा में मारे गए पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा,संभल (Sambhal) में हुई हिंसा से ना सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरा देश शर्मसार हुआ है यहां हिंदू-मुस्लिम के बीच कुछ विवाद थे लेकिन अब वह समाप्त हो गए हैं।यहां लोग शांति से रह रहे थे लेकिन अभी अशांति फैलाई गई हमारे 5 लोगों की हत्या की गई इसके खिलाफ जब हमने आवाज उठाई तो हमारे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़ित परिजनों से गेस्ट हाउस में मिला प्रतिनिधिमंडल
आपको बता दें कि,सपा प्रतिनिधिमंडल में संभल (Sambhal) से सांसद जिया उर रहमान बर्क,मुरादाबाद से सांसद रुचि वीरा,कैराना से सांसद इकरा हसन,मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक,आंवला सांसद नीरज मौर्य,संभल विधायक इकबाल महमूद,असमोली विधायक पिंकी यादव और कांठ सीट से विधायक कमाल अख्तर मौजूद रहें।

संभल में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे सपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने गेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात की जिसको लेकर संभल के जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पेंसिया ने पहले बताया था कि,जिले में धारा 163 BNS लागू है जिसके चलते कोई भी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के घर नहीं जा सकता गेस्ट हाउस में पीड़ित परिवार आ सकता है यहीं पर सपा प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर सकता है।
24 नवंबर को भड़की हिंसा में 5 लोगों की हुई थी मौत
संभल (Sambhal) में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची टीम के विरोध में हजारों की भीड़ सड़कों पर उतर आई थी जिसके बाद जामा मस्जिद के पास मौजूद भीड़ ने सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव कर दिया इस दौरान कई जगह आगजनी और फायरिंग भी हुई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि उपद्रवियों की ओर से किए गए पथराव में 29 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे।एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई को भी गोली लगी थी।